|
भारत-पाक विदेश सचिव वार्ता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार से दिल्ली में शुरू हुई दो दिनों की विदेश सचिव स्तर की बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. भारतीय दल की अगुआई विदेश सचिव शशांक कर रहे हैं जबकि नौ सदस्यों वाले पाकिस्तानी दल के नेता पाकिस्तानी विदेश सचिव रियाज़ खोखर हैं. भारत की ओर से अगले विदेश सचिव के पद के लिए मनोनीत अधिकारी श्याम शरण भी चर्चा में भाग ले रहे हैं. दोनों पक्षों की बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें कश्मीर का मामला भी शामिल है. आपसी महत्व की बातचीत में कराची और मुंबई में वाणिज्य दूतावास खोलने तथा भारत और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीरों के बीच, श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस चलाने पर भी विचार होगा. पाकिस्तान का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दो दिन की विदेश सचिव स्तर की वार्ता में भाग लेने के लिए शनिवार को दिल्ली पहुँचा था. पिछले महीने भारत में मनमोहन सिंह की नई सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच ये पहली उच्चस्तरीय वार्ता है. बातचीत का दौर पिछले सप्ताह दोनों देशों के अधिकारियों के बीच नाभिकीय मामलों पर बातचीत हुई थी जिसमें दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों के बीच हॉटलाइन संपर्क स्थापित करने पर सहमति हुई थी. इसके बाद भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह और पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी के बीच चीन में मुलाक़ात हुई थी. नटवर सिंह अगले महीने पाकिस्तान जा रहे हैं और 20 और 21 जुलाई को होनेवाली सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक के दौरान ही वह पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी से भी मुलाक़ात करेंगे. सिलसिला उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस वर्ष के आरंभ से एक बार फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ है. इस वर्ष की शुरूआत में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान गए थे और उन्होंने वहाँ पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री मीर जफ़रूल्ला ख़ाँ जमाली से मुलाक़ात की थी. इसके बाद फ़रवरी में दोनों देशों के विदेश सचिवों की भी मुलाक़ात हुई थी जिसमें आगे बातचीत जारी रखने पर सहमति हुई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||