|
'मनमोहन के बयान से उत्साह बढ़ा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान से बातचीत जारी रखने के ज़िक्र का स्वागत किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने कहा है कि उनके भाषण से पाकिस्तान का उत्साह बढ़ा है. उनका कहना था, "हम इसका स्वागत करते हैं. इससे बातचीत बेहतर होगी." उनका कहना था कि दोनो देशों के विदेश सचिव अगले हफ़्ते दिल्ली में मिल रहे हैं और उससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से ऐसा बयान आना बहुत उत्साहवर्धक है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था, "हम पाकिस्तान से बातचीत बराबर जारी रखेंगे. हम जम्मू-कश्मीर सहित सभी मसलों का बातचीत के ज़रिए हल निकालने के प्रति गंभीर हैं." लेकिन उन्होंने ये भी कहा, "ज़ाहिर है कि आतंकवाद और ख़ून-ख़राबे से इस प्रक्रिया में अड़चनें पैदा होंगी." प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत का ये प्रयास रहेगा कि वह दक्षिण एशिया के अन्य भी सभी पडोसी देशों के साथ मिलकर काम करे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||