|
नटवर अगले महीने पाकिस्तान जाएँगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान ने बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण क़दम उठाने का संकेत दिया है. भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह अगले महीने पाकिस्तान जाएँगे और उनकी पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी से मुलाक़ात हो सकती है. नटवर सिंह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क की एक बैठक में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद जाएँगे. दो दिन की ये बैठक 20 और 21 जुलाई को होनी है जिसमें सातों सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे. नटवर सिंह विदेश मंत्री बनने के बाद पहली बार पाकिस्तान जाएँगे. वे 1982 से 1984 तक पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रह चुके हैं. बातचीत की प्रक्रिया 27 और 28 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत होनी है. विदेश सचिवों की बातचीत से पहले परमाणु मामलों में आपसी विश्वास मज़बूत करने के लिए 19 और 20 जून को दोनों देशों के बीच अलग से वार्ता होगी. दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध ख़राब हो गए थे मगर इस वर्ष दोनों देशों ने बातचीत की प्रक्रिया आगे बढाने का फ़ैसला किया. इसके बाद फ़रवरी में भारतीय प्रधानमंत्री सार्क शिखर सम्मेलन में भाग लेने इस्लामाबाद गए और दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा. दोनों देशों के बीच हवाई और सड़क संपर्क भी बहाल हुए और भारतीय क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा कर आई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||