BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 जून, 2004 को 14:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाक सचिव वार्ता 27-28 जून को
नटवर सिंह
नटवर सिंह ने शिमला समझौते को लेकर उनके बयान से उठे विवाद पर भी स्पष्टीकरण दिया
भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत 27 और 28 जून को होगी.

भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अपना पद संभालने के बाद मंगलवार को अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की.

मगर ये बातचीत कहाँ होगी, ये नहीं बताया गया है.

नटवर सिंह ने पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखने का नई सरकार का संकल्प दोहराते हुए कहा, "मुझे अफ़सोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि उन लोगों को निराशा होगी जो कह रहे थे कि बातचीत आगे नहीं बढ़ेगी."

नटवर सिंह ने बताया कि विदेश सचिवों की बातचीत से पहले परमाणु मामलों में आपसी विश्वास मज़बूत करने के लिए 19 और 20 जून को दोनों देशों के बीच अलग से वार्ता होगी.

शिमला समझौते का विवाद

उन्होंने अपने उस बयान पर उठे विवाद से बचने की कोशिश की जिसमें ये कहा गया था कि भविष्य में होनेवाली किसी भी बातचीत का आधार शिमला समझौता होगा.

 मुझे अफ़सोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि उन लोगों को निराशा होगी जो कह रहे थे कि बातचीत आगे नहीं बढ़ेगी
नटवर सिंह

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह उन्होंने ये कहा था कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अब शिमला समझौते, लाहौर घोषणा-पत्र और इस वर्ष जनवरी में जारी किए गए संयुक्त घोषणा-पत्र के आधार पर तय होने चाहिए.

नटवर सिंह ने कहा,"हम कोई स्थाई या बंजर विदेश नीति नहीं चला रहे हैं, हम तो व्यावहारिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं."

ग़ौरतलब है कि शिमला समझौते के बारे में नटवर सिंह के बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से आपत्ति जताई गई थी और कहा गया था कि शिमला समझौते की बात करने से समस्या सुलझने की जगह और उलझेगी.

 भारत और पाकिस्तान के संबंधों को अविश्वास के बजाय विश्वास पर और भय के बजाय स्पष्टवादिता पर आधारित होना चाहिए ताकि दोनों देश ग़रीबी, भूख और बीमारी जैसे मसलों का सामना करें जिससे दोनों को ही फ़ायदा हो सके
नटवर सिंह

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों को अविश्वास के बजाय विश्वास पर और भय के बजाय स्पष्टवादिता पर आधारित होना चाहिए ताकि दोनों देश ग़रीबी, भूख और बीमारी जैसे मसलों का सामना करें जिससे दोनों को ही फ़ायदा हो सके."

नटवर सिंह ने कहा कि नई सरकार ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा बनाने के बारे में न तो कोई औपचारिक प्रस्ताव दिया है और न कोई नीतिगत बयान जारी किया है.

अमरीका और चीन

विदेश मंत्री ने इन अटकलों को भी बेबुनियाद बताया कि अमरीका के बारे में भारत की नीति में बदलाव होगा.

उन्होंने कहा कि अमरीका के साथ भारत की नीति आपसी समझ, सहूलियत, सहयोग और विचार-विमर्श पर आधारित होगी.

नटवर सिंह ने कहा कि चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दों पर बातचीत में अब नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जे एन दीक्षित मध्यस्थ की भूमिका निभाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>