|
जमाली ने की मनमोहन सिंह से बातचीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ज़फ़रुल्ला ख़ाँ जमाली ने भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फ़ोन पर बात की है. भारत में नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री जमाली और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच यह पहली बातचीत थी. समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री जमाली ने मनमोहन सिंह को बधाई दी. ख़बरें हैं कि दोनों नेताओं ने आपसी संबंध मज़बूत करने की कोशिशें जारी रखने की बात कही है. अधिकृत सूत्रों का कहना है कि इस बातचीत में हाल में हुए सफल क्रिकेट दौरे का ज़िक्र भी हुआ और दोनों नेताओं ने कहा कि लोगों की भावनाओं के अनुरुप ही क़दम उठाना चाहिए. इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भी भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की थी और दोनों नेताओं ने आपसी रिश्ते मज़बूत बनाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी. इसके बाद राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की नेता सोनिया गाँधी से बात कर उन्हें पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था. पाकिस्तान को उम्मीद शनिवार को पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख रशीद ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि पाकिस्तान भी भारत के साथ बातचीत के लिए उत्सुक है. शेख रशीद ने उम्मीद जताई कि नई सरकार वाजपेयी सरकार के दौरान दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने की प्रक्रिया को आगे ले जाएगी. उन्होंने विदेश मंत्री नटवर सिंह के बातचीत के प्रस्ताव के बारे में कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ तमाम मुद्दों पर समग्र बातचीत करना चाहता है जिसमें कश्मीर भी शामिल है. उनका कहना था, "पाकिस्तान से बात करने की शुरुआत राजीव गाँधी ने की थी और हमें उम्मीद है कि इसको अंजाम भी कांग्रेस की सरकार ही देगी." शेख रशीद ने कहा कि दोनों ही देशों की जनता को पिछले कुछ समय से संबंधों के बेहतर होने को लेकर आस लगी है और उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों की सरकारें इस आस पर खरी उतरेंगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||