BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 मई, 2004 को 20:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ ने वाजपेयी से बात की
मुशर्रफ़ और वाजपेयी
मुशर्फ़ और वाजपेयी ने 15 मिनट तक बात की
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सोमवार को फ़ोन पर बात की.

समाचार एजेंसियों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई.

दोनों नेताओं ने ये इच्छा जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच की शांति प्रक्रिया को आगे ले जाया जाना चाहिए.

 दोनों नेताओं ने माना कि दोनों ही देशों की तरफ़ से बेवजह के बयानों से बचा जाना चाहिए
अशोक टंडन, वाजपेयी के प्रवक्ता

वाजपेयी के प्रवक्ता अशोक टंडन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया,"दोनों नेताओं ने माना कि दोनों ही देशों की तरफ़ से बेवजह के बयानों से बचा जाना चाहिए".

परवेज़ मुशर्रफ़ ने इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी बात की थी.

सराहना

पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख रशीद ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने दोनों देशों के बीच के मुद्दों को सुलझाने के लिए वाजपेयी के प्रयासों की सराहना की".

 मुशर्रफ़ ने वाजपेयी से कहा कि उन्हें अपने अनुभव का इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए
शेख रशीद, पाकिस्तानी सूचना मंत्री

शेख रशीद ने बताया कि मुशर्रफ़ ने वाजपेयी से शांति प्रक्रिया को आगे ले जाने में भूमिका निभाने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा,"मुशर्रफ़ ने वाजपेयी से कहा कि उन्हें अपने अनुभव का इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए".

बयानबाज़ी

इससे पहले भारत ने सोमवार को विदेश मंत्री नटवर सिंह के बयानों पर पाकिस्तान की आपत्ति पर आश्चर्य प्रकट किया था.

नटवर सिंह ने कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत 1972 के शिमला समझौते के आधार पर ही होनी चाहिए.

उनके इस बयान पर पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने ये कहा था कि अगर शिमला समझौता ही बातचीत का आधार है तो इससे समस्या सुलझने की जगह और बढ़ेगी.

मसूद ख़ान के इस बयान पर भारत के विदेश सचिव शशांक ने कहा,"हम उम्मीद करते हैं कि जिस गंभीरता से हम दोनों पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी रखना चाहते हैं, पाकिस्तान सरकार उसका सम्मान करेगी".

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>