BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 जून, 2004 को 12:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सदनों की बैठक हंगामे के बीच स्थगित
संसद
संसद में लगातार तीसरे दिन भी कोई कामकाज नहीं हुआ
मनमोहन सिंह सरकार में शामिल कुछ मंत्रियों के आपराधिक मामलों में फंसे होने को लेकर चल रहे विवाद ने संसद में लगातार तीसरे दिन भी कामकाज नहीं होने दिया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बिना किसी बहस के पारित हो गया और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

दोनों ही सदनों में विपक्षी दलों ने फिर हंगामा किया और 'दाग़ी मंत्री इस्तीफ़ा दो', 'दाग़ी मंत्री की सरकार नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाए.

सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इस नारेबाज़ी का विरोध किया और आगे तक चले आए.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रखा.

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.

राज्यसभा

सभापति भैरों सिंह शेखावत ने राज्यसभा के सदस्यों से कहा कि वे विवादास्पद स्थितियों से बाहर निकलने की कोशिश करें.

उनका कहना था कि विवादों का हल ढूँढ़ा जाए जिससे सदन सुचारु रूप से चल सके.

चौदहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत दो जून को हुई थी और पहले दो दिन शपथ ग्रहण के बाद चार जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ था.

इसके बाद सात जून को राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया.

इस बीच नौ जून को लोकसभा उपाध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>