|
'साझा कार्यक्रम पर अमल होगा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर पूरी तरह अमल किया जाएगा. गुरुवार को दिल्ली में कार्यक्रम का दस्तावेज़ जारी करते हुए उन्होंने कहा, "न्यूनतम साझा कार्यक्रम चुनाव से पहले बने गठजोड़ के दलों और उसे समर्थन देने वाले अन्य दलों की सहमति से तैयार किया गया है." सत्तारूढ़ गठजोड़ की प्रमुख पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा, "इसमें जनादेश प्रतिबिंबित होता है. एक ऐसी धर्मनिरपेक्ष सरकार के लिए जनादेश जो कि पूरे समाज और ख़ास कर महिलाओं, युवाओं, कमज़ोर और ग़रीब तबके के लिए काम करे." इस मौक़े पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उनकी सरकार में शामिल दलों और वामपंथी दलों के नेता मौजूद थे. सोनिया गाँधी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम को पूरी तरह लागू करेगा. उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम के दस्तावेज़ में सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं, नीतियों और कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया है. सोनिया गाँधी ने कहा कि गठबंधन के सदस्य महीने में एक बार बैठक करने को भी सहमत हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||