|
साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर विचार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस संसदीय दल का नेता बनने के बाद प्रधानमंत्री पद के क़रीब पहुँची सोनिया गाँधी ने कहा है कि कांग्रेस गठजोड़ सरकार निवेश और रोज़गार के अवसर बढ़ाएगी. वह रविवार को सहयोगी दलों के साथ मिल रही हैं. इस दौरान एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम और समन्वय समिति के स्वरूप पर सहमति बनने के आसार हैं. लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने शनिवार को सर्वसम्मति से सोनिया गाँधी को अपना नेता चुना. इसी के साथ उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी के बाद वह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नेता बनने वाली नेहरू-गाँधी परिवार की चौथी सदस्य होंगी. पहली बार विदेशी मूल का कोई व्यक्ति भारत के प्रधानमंत्री का पद सँभालेगा. कांग्रेस पार्टी ने आम चुनाव में 145 सीटों पर सफलता पाई है. चुनाव पूर्व गठजोड़ करने वाले उसके सहयोगी दलों को 73 सीटें मिली हैं. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में बहुमत सिद्ध करना होगा और इसके लिए वामपंथी दल उसके साथ हैं. वामपंथियों के सर्वाधिक 62 सांसद इस बार निर्वाचित हुए हैं. गहन विचार-विमर्श शनिवार को सोनिया गाँधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता सरकार गठन के मसले पर अन्य सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श में लगे रहे. अभी ये तय नहीं हो पाया है कि कितने सहयोगी दल सरकार में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल होंगे. तमिलनाडु की द्रमुक पार्टी ने अभी कांग्रेस गठजोड़ सरकार को बाहर से समर्थन देने का फ़ैसला किया है, जबकि वामपंथियों को अभी इस बारे में फ़ैसला करना है.
वामपंथी दलों में सबसे बड़े मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मसले पर शनिवार को बैठक की है. वे रविवार को आगे इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने उम्मीद जताई कि सहयोगी दल रविवार तक कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार के लिए अपनी सहमति औपचारिक रूप से दे देंगे. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, "कुछ सहयोगी दल समर्थन के पत्र सोनिया गाँधी को दे चुके हैं. बाकी दलों के पत्र रविवार को मिल जाएँगे." इससे पहले पार्टी संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गाँधी ने कहा, "आगे का रास्ता कठियाइयों से भरा है, इसलिए हमें सक्रियता नहीं छोड़नी चाहिए." उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठजोड़ सरकार निवेश और विकास दर बढ़ाने और रोज़गार के अवसर पैदा करने पर ध्यान देगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||