|
आर्थिक सुधार जारी रहेंगे: सोनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस पार्टी नेता सोनिया गाँधी ने कहा है कि देश में आर्थिक सुधार कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा. दो इतालवी पत्रकारों को इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक सुधारों को कांग्रेस पार्टी ने ही शुरू किया था. उन्होंने कहा, "मेरे पति और बाद की कांग्रेस सरकार ने इन सुधारों को शुरू किया और चलाया. स्वाभाविक है कि इन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा." प्रधानमंत्री पद के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनका किसी पद विशेष से लगाव नहीं रहा है और प्रधानमंत्री चुनना नवनिर्वाचित सांसदों का काम है. दिल्ली में इटली के पत्रकारों से सोनिया गांधी ने कहा कि वह भारतीय हैं, इतालवी नहीं. उन्होंने इटली के पत्रकारों से अंग्रेजी में बात की. विदेशी मूल मुद्दा नहीं अपने विदेशी मूल के बारे में सोनिया ने कहा, "कांग्रेस के अधिकतर विरोधियों ने इसे मेरे ख़िलाफ़ उछाला, लेकिन मुझे अपने देश की जनता के फ़ैसले पर पूरा भरोसा था." चुनावों में पार्टी की जीत को उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा पुरस्कार बताया. सोनिया ने कहा, "यह बड़ी ख़ुशी की बात है क्योंकि आठ साल बाद अंतत: कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापस आ रही है." जीत के बाद अपने पहले इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हम जनता के शुक्रगुजार हैं जो उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर भरोसा जताया." सोनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 'इंडिया शाइनिंग' प्रचार अभियान उस पर भारी पड़ा. उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता के बाद से भारत में काफ़ी प्रगति हुई है लेकिन अभी भी अनेक क्षेत्रों में अनेक लोगों को सहायता की ज़रूरत है. हर जगह चमक की बात से अनेक लोगों के दिलों को ठेस लगी है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||