BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 मई, 2004 को 16:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया की जीत पर इतालवियों की राय
सोनिया गाँधी का इटली का घर
इटली स्थित सोनिया गाँधी के घर से इस जीत पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई
भारतीय जनता पार्टी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने तो सोनिया के विदेशी मूल को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की ही लेकिन इटली के अख़बार और पत्रकार भी उन्हें गांधी परिवार की सदस्य से ज़्यादा एक इतालवी के रूप में ही पेश कर रहे हैं.

इटली के अख़बार कोरियरा डेला सेरा की हेडलाइन के अनुसार, "इतालवी सोनिया गांधी की जीत."

उससे भी एक कदम आगे बढ़ा है अख़बार ला रिपब्लिका. अख़बार की हेडलाइन है—सोनिया गांधी : एक इतालवी की भारत में जीत.

उनसे दिल्ली में मिलने गए दो इतालवी पत्रकारों ने तो यहां तक पूछ डाला एक इतालवी होने के नाते इस जीत के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.

लेकिन विदेशी मूल के मामले पर बीजेपी के आक्रमणों को काफ़ी समय से झेल रहीं सोनिया ने मामले को तुरंत सँभाला.

सोनिया गाँधी
सोनिया गाँधी के विदेशी मूल का मसला भारत में चुनाव प्रचार के केंद्र में रहा

जवाब दिया, "मैं इतालवी नहीं हूं, भारतीय हूं."

लेकिन इससे इटली के लोगों के जोश में कोई कमी नहीं आई है.

वहाँ के विदेश मंत्रालय में काम कर रहीं मार्गरिटा बोनिवर कहती हैं, "आख़िर एक इतालवी महिला प्रधानमंत्री के पद तक पहुंच ही गई."

आम लोगों में उनकी जीत को इटली की उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.

एक यूथ सेंटर में काम कर रहे 30 वर्षीय गिलबर्टों फुल्वी कहते हैं, "ये सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है कि कोई इतालवी किसी ऐसे देश का नेता बन जाए जो इतनी दूर है."

और फिर अगली ही सांस में कहते हैं, "सोचिए, क्या इटली में कोई विदेशी प्रधानमंत्री बन सकता है."

 ये सुनकर बहुत अच्छा लग रहा है कि कोई इतालवी किसी ऐसे देश का नेता बन जाए जो इतनी दूर है
गिल्बर्टो फुल्वी

इस खुशी का इज़हार वहाँ के लोग सोनिया के लिए बधाई संदेश भेजकर भी कर रहे हैं.

बधाई देने वालों में उनके शहर ओवासान्यो के मेयर कार्लो मरोनी भी हैं.

और बधाई संदेश में उन्होंने लिखा है, "एक सह नागरिक की जीत पर ओवासान्यो प्रशासन की ओर से हार्दिक बधाई."

लेकिन वहाँ उनके परिवार की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है क्योंकि उन्होंने कभी भी सोनिया के राजनीतिक करियर पर कोई बयान नहीं दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>