|
अधिकतर 'पुत्रों' के सितारे चमके | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौदहवीं लोकसभा के आम चुनाव में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के पुत्र भी लोक आज़माइश में खरे उतरे हैं. इनमें सोनिया गाँधी के पुत्र राहुल गाँधी से लेकर मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव तक के नाम प्रमुख हैं. हारने वालों में सिर्फ़ एक ही नाम प्रमुखता से सामने आया है और वो है पंजाब में जालंधर सीट से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी नरेश गुजराल का. पूर्व प्रधानमंत्री इंदर कुमार गुजराल के बेटे नरेश गुजराल को कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह ने 33,463 मतों से हरा दिया है. उनकी ये हार तब हुई है जब राज्य की 13 सीटों में से 10 सीटें भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन को मिली है. उधर सोनिया गाँधी के पुत्र और पहली बार चुनावी जंग में कूदे राहुल गाँधी ने अमेठी में आसानी से मैदान मार लिया है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के चंद्र प्रकाश मिश्र को 2,90,853 मतों से हराया है. भाजपा प्रत्याशी तो इस सीट पर तीसरे स्थान पर खिसक गया. ये सीट पारंपरिक रूप गाँधी परिवार के नाम रही है और लोगों ने राहुल गाँधी में पिता राजीव गाँधी का चेहरा आसानी से देखा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने भी अपनी माँ की प्रतिष्ठा की लाज रख ली है. वह चुनाव के पहले कह भी रहे थे कि उन्हें उनकी माँ के नाम का फ़ायदा ज़रूर मिलेगा. उन्होंने पूर्वी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लाल बिहारी तिवारी को क़रीब दो लाख तीस हज़ार मतों के अंतर से हराया. राजस्थान से तीन कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाने वाली भाजपा ने राजस्थान की दो सीटों पर अपने ही नेताओं के पुत्रों को टिकट दिया था.
इनमें बाड़मेर सीट से जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह और झालावाड़ सीट से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसंधुरा राजे सिंधिया के सुपुत्र दुष्यंत कुमार सिंह थे. मानवेंद्र ने कांग्रेस के सोने राम चौधरी को 2,71,888 मतों से हराया. वहीं दुष्यंत कुमार सिंह को कांग्रेस के संजय गुर्जर को 81,579 मतों से हराने में कामयाबी मिली. राजस्थान में ही तीसरी सीट जीती दिवंगत राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने. दौसा में सचिन पायलट ने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 1,14,865 वोटों से हराया. राजेश पायलट इसी सीट से जीतते थे. अखिलेश और मिलिंद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव मैदान में थे और उन्होंने बसपा के राजेश सिंह को 3,07,373 मतों से हराया.
यह सीट इससे पिछले चुनाव में उनके पिता के ही पास थी. उधर दक्षिण मुंबई सीट से कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा के पुत्र मिलिंद देवड़ा ने भाजपा की प्रभावशाली नेता जयवंतीबेन मेहता को 8684 मतों से हरा दिया है. मिलिंद पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे और पिछली बार जयवंतीबेन के हाथों हुई पिता की हार का उन्होंने एक तरह से बदला ले लिया. इस बीच माधवराव सिंधिया के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना से भाजपा के हरिवल्लभ शुक्ला को 86,350 मतों से हराकर सीट एक बार फिर जीत ली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||