BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया फ़ैसला नहीं बदलेंगी, नया नेता चुना जाएगा
काँग्रेस संसदीय दल की बैठक
सोनिया मनमोहन सिंह के साथ राष्ट्रपति से मिलीं
पार्टी सांसदों के दबाव के बावजूद सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री न बनने का फ़ैसला बदलने से इनकार कर दिया है.

सांसदों ने नया नेता चुनने की ज़िम्मेदारी सोनिया को ही दे दी है.

दिन भर चली राजनीतिक हलचलों के बाद काँग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गाँधी ने अपने फ़ैसले की घोषणा की.

संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गाँधी ने कहा कि उन्होंने अपने मन की आवाज़ पर यह फ़ैसला किया है.

सोनिया ने कहा, "प्रधानमंत्री का पद कभी भी मेरा लक्ष्य नहीं रहा है. मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर यह फ़ैसला लिया है."

बाद में पार्टी के कई वरिष्ठ सांसदों ने सोनिया गाँधी से मनुहार किया कि वे अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करें.

चर्चा है कि पूर्व वित्त मंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गाँधी की पहली पसंद हैं.

अंतरात्मा की आवाज़
 प्रधानमंत्री का पद कभी भी मेरा लक्ष्य नहीं रहा है. मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर यह फ़ैसला लिया है
सोनिया गाँधी

इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने भी पत्रकारों को सोनिया गाँधी के फ़ैसले की जानकारी दी.

येचुरी ने कहा, "काँग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने हमसे मुलाक़ात करके यह बताया है कि काँग्रेस संसदीय दल अपना नया नेता चुनने जा रहा है."

मंगलवार को सोनिया गाँधी के राष्ट्रपति से मिलने के बावजूद सरकार बनाने का दावा न पेश करने के बाद से ही स्थानीय मीडिया में ख़बरों का बाज़ार गर्म हो गया कि सोनिया प्रधानमंत्री पद स्वीकार करना नहीं चाहती.

सोमवार को भी देर शाम तक इस तरह की अटकलें चलती रहीं, लेकिन बाद में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि ये सब सिर्फ़ अफ़वाहें हैं.

लेकिन मंगलवार को भी सोनिया गाँधी राष्ट्रपति से मुलाक़ात करने के बाद अपनी पार्टी और सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं से मिलती रहीं.

और फिर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपीएम नेताओं से मिले और उन्हें सोनिया गाँधी के फ़ैसले के बारे में जानकारी दी.

राष्ट्रपति से मुलाक़ात

इससे पहले सोनिया गाँधी राष्ट्रपति कलाम से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुँचीं.

News image
सोनिया गाँधी के समर्थक चाहते हैं कि वे अपने फ़ैसले पर फिर से विचार करें

उन्होंने राष्ट्रपति भवन से बाहर आकर बताया कि राष्ट्रपति कलाम ने उनसे सरकार बनाने लायक समर्थन के और सबूत माँगे हैं.

राष्ट्रपति ने सोनिया गांधी को सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया था जिसके बाद समझा जा रहा था कि राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद तस्वीर साफ़ हो जाएगी.

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति कलाम के साथ 20 मिनट की मुलाक़ात के बाद कहा कि ये एक प्रारंभिक मुलाक़ात थी.

उन्होंने कहा,"राष्ट्रपति ये जानना चाहते थे कि कौन पार्टियाँ हमें भीतर से और कौन बाहर से समर्थन दे रही हैं".

सोनिया ने कहा कि राष्ट्रपति कलाम ने उनसे कहा कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने अपने समर्थन पत्र उन्हें सौंप दिए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>