|
सोनिया गाँधी राष्ट्रपति भवन पहुँचीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के न्यौते पर कांग्रेस गठबंधन के संसदीय दल की नेता सोनिया गाँधी मंगलवार को उनसे मुलाक़ात कर रही हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि संवैधानिक परंपरा यही है कि सबसे बड़े संसदीय दल का नेता राष्ट्रपति से ऐसी मुलाक़ात में ही सरकार बनाने का दावा पेश करता है. राष्ट्रपति कलाम ने सोमवार को सोनिया गाँधी को बातचीत के लिए न्यौता दिया था. राष्ट्रपति भवन की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने सोनिया गाँधी को एक पत्र भेजा जिसमें कहा गया कि वे अपनी सुविधा के अनुसार सोमवार या मंगलवार को उनसे विचार-विमर्श के लिए मिलें. विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने सोनिया गाँधी को लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी की नेता और सबसे बड़े गठबंधन की नेता के तौर पर विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया है. सिंघवी ने कहा कि सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री पद की शपथ कब लेंगी इसका फ़ैसला तो राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद ही होगा. संभावना है कि सोनिया गाँधी बुधवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पूर्व घोषित सहयोगी दलों के सरकार में शामिल होने की तो पूरी संभावना है लेकिन समाजवादी पार्टी के बारे में उन्होंने कुछ साफ़ जवाब नहीं दिया. सिंघवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी वामपंथी दलों की नीति पर चल रही है और वामपंथी दलों ने सरकार में शामिल नहीं होने का फ़ैसला किया है. लोकसभा गठित इस बीच 14वीं लोकसभा के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सोमवार को चुनाव आयोग ने नई लोकसभा में चुने गए सदस्यों की सूची राष्ट्रपति को सौंप दी.
इसके बाद राष्ट्रपति ने 14वीं लोकसभा के गठन की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी. सोमवार को दिन भर ये अटकलें चलतीं रहीं कि सोनिया गाँधी राष्ट्रपति कलाम से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. बीच में यह भी ख़बर आई कि सोनिया गाँधी अब मंगलवार को राष्ट्रपति से मिलेंगी. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह ने राष्ट्रपति से मिलकर सोनिया गाँधी की अगुआई में बनने वाली सरकार को अपने समर्थन का पत्र सौंप दिया. सोनिया गाँधी को रविवार को ही गठबंधन दलों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||