BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 मई, 2004 को 08:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनिया कुर्सी के नज़दीक
सोनिया गांधी और करूणानिधि
डीएमके नेता करूणानिधि ने रविवार को सोनिया गांधी को अपनी पार्टी के समर्थन का पत्र सौंपा
काँग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी आज अपने सहयोगी दलों के नेताओं से मिल रही हैं.

बातचीत के बाद उन्होंने इन नेताओं को अपने आवास 10 जनपथ पर रात्रिभोज के लिए भी बुलाया है.

लगभग सभी सहयोगियों ने उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है.

काँग्रेस के प्रमुख सहयोगियों में राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ़्रंट, डीएमके, पीएमके, तेलंगाना राष्ट्र समिति शामिल हैं.

वामपंथी दलों ने पहले ही कह दिया है कि वे सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने का समर्थन करेंगे.

दावा

सोनिया गांधी कल यानी सोमवार को राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से मिल रही हैं और समझा जा रहा है कि वे अपने समर्थकों के पत्र लेकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.

तमिलनाडु में काँग्रेस की प्रमुख सहयोगी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम के नेता एम करूणानिधि ने सोनिया गांधी से मुलाक़ात कर उन्हें समर्थन का पत्र सौंप दिया है.

उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी अभी सरकार में शामिल नहीं होगी.

मगर डीएमके की सहयोगी पार्टी पट्टाली मक्कल काच्चि, पीएमके, ने सरकार में शामिल होने का फ़ैसला किया है.

वामपंथी दल

News image
वामपंथी दलों ने सरकार में शामिल होने के बारे में अभी कोई फ़ैसला नहीं किया है

वामपंथी दल अभी तय नहीं कर पाए हैं कि काँग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को वे बाहर से समर्थन देंगे या स्वयं सरकार में शामिल होंगे.

सीपीएम की सर्वोच्च निर्णायक समिति, केंद्रीय समिति, की दिल्ली में बैठक हो रही है जिसमें इस महत्वपूर्ण प्रश्न पर विचार किया जा रहा है.

पार्टी की पोलित ब्यूरो की भी कल बैठक हुई थी और पार्टी महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत ने कहा था कि पार्टी के रूख़ का एलान सोमवार को किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि पार्टी के केरल से आए नेता कांग्रेस सरकार में शामिल होने का समर्थन नहीं कर रहे.

उनका मानना है कि सरकार में शामिल होने की सूरत में वामपंथी सत्ता वाले प्रदेशों केरल और पश्चिम बंगाल में सीपीएम की स्थिति कमज़ोर पड़ सकती है.

दोनों राज्यों की प्रादेशिक राजनीति में सीपीएम और कांग्रेस एक-दूसरे के प्रमुख विरोधी हैं.

सपा और बसपा

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 35 सीटें जीतनेवाली समाजवादी पार्टी और 19 सीटें लेकर दूसरे नंबर पर रहनेवाली बहुजन समाज पार्टी का रूख़ क्या रहेगा, इसे लेकर भी भ्रम बना हुआ है.

दोनों ही पार्टियों ने कह रखा है कि वह कांग्रेस सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं मगर कांग्रेस ने उनकी पेशकश का कोई जवाब ही नहीं दिया है.

रविवार को सोनिया गांधी के घर पर रात्रिभोज में ना तो सपा नेता मुलायम सिंह यादव और न ही बसपा नेता मायावती को बुलाया गया है.

मुलायम सिंह यादव तो रविवार को दिल्ली से ये कहते हुए लखनऊ लौट गए कि वे अपने सहयोगियों के साथ विचार कर ही आगे कोई क़दम उठाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>