|
आज दावा पेश करेंगी सोनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काँग्रेस नेता सोनिया गांधी सोमवार शाम राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं. सोमवार को चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को नई लोकसभा में चुने गए सदस्यों की सूची सौंप दी. इसके बाद राष्ट्रपति ने 14वीं लोकसभा के गठन की औपचारिक अधिसूचना जारी की. इसके बाद समझा जा रहा है कि या तो सोनिया गांधी स्वयं सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी या राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम सोनिया गांधी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि सोमवार को दावा पेश करने के बाद सोनिया गांधी मंगलवार या बुधवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. इससे पहले रविवार को कांग्रेस के सहयोगी दलों ने सोनिया गांधी को अपने गठबंधन का नेता चुना. समर्थन
सोनिया गांधी के घर पर हुई बैठक में उनके सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता मौजूद थे. बैठक में मौजूद नेताओं में सबसे प्रमुख नाम समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का रहा. इस तरह ये स्पष्ट हो गया कि समाजवादी पार्टी भी सोनिया गाँधी को बतौर प्रधानमंत्री स्वीकार करने के लिए तैयार हो गई है. बैठक में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ज्योति बसु और हरकिशन सिंह सुरजीत के अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता एबी बर्धन भी मौजूद थे. वामपंथी दल सोमवार को ही इस बात की घोषणा करेंगे कि काँग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में उनकी भूमिका क्या रहेगी. वाम दलों ने ये तो घोषणा कर दी है कि वे काँग्रेस का समर्थन करेंगे मगर वे सरकार में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर अभी तक अनिश्चय बना हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||