|
सोनिया नेतृत्व करेंगी: सुरजीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता अब साफ़ होता नज़र आ रहा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्र में नई सरकार का नेतृत्व करेंगी. दिन भर चली बैठकों और मुलाक़ातों के बाद अपने निवास पर बुलाए एक संवाददाता सम्मेलन में माकपा महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत ने काफ़ी हद तक मामला साफ़ कर दिया. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या सोनिया के अलावा भी किसी नाम पर चर्चा हुई तो सुरजीत ने कहा, "क्या किसी और नाम की आपको ज़रूरत है. क्या आपको एक लंबी फ़ेहरिस्त चाहिए." लेकिन सुरजीत ने अभी भी इस बात पर कोई रोशनी नहीं डाली कि वामपंथी दल सरकार में शामिल होंगे या नहीं. समाजवादी पार्टी के बारे में उन्होंने ज़रूर कहा कि उनकी मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात हुई है और समाजवादी पार्टी सरकार में 'शामिल होगी'.
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने कोई माँग नहीं रखी है और माकपा के साथ चलने को तैयार हैं. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और महासचिव अमर सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी वामपंथी दलों के साथ संपर्क बनाए हुए है. जब उनसे कहा गया कि सोनिया के प्रधानमंत्री बनने पर वामपंथियों को कोई आपत्ति नहीं है तो भी उन्होंने बिल्कुल स्पष्ट उत्तर देने के बजाए कहा, "हम वामपंथियों से अलग नहीं हैं." सुरजीत ने कहा कि अब शरद पवार भी विदेशी मूल के मामले को नहीं उठा रहे. सुरजीत ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने में भी किसी तरह की मुश्किल नहीं पेश आई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||