BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 मई, 2004 को 15:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिमान बोस के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज
चुनाव आयोग
आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार से चुनाव अधिकारियों को पूरी सुरक्षा देने को कहा है
चुनाव आयोग ने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता बिमान बोस के बयान को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि यदि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो पश्चिम बंगाल में चुनाव को रद्द भी किया जा सकता है.

ग़ौरतलब है कि माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बोस ने कहा था कि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक अपनी सीमा से बाहर जाकर काम कर रहे हैं.

उन्होंने वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे पर्यवेक्षकों को कॉलर से पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले जाएँ.

कुछ अख़बारों में प्रकाशित इस बयान को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि वह चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेगा.

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी से कहा था कि वह बिमान बोस के ख़िलाफ़ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाएँ जिसके बाद बिमान बोस के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई.

आयोग ने चुनाव कार्य में लगे सभी लोगों से कहा है कि वे निर्भीक होकर निष्पक्ष रुप से चुनाव कार्य करें.

राज्य सरकार को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे चुनाव अधिकारियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करें.

इसके अलावा आयोग ने पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को भी एक नोटिस जारी किया है जिसमें चुनाव कार्य में बाधा पहुँचाने का आरोप है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>