|
हम चाहते हैं हरिद्वार वापस आए: मुलायम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अब भी चाहते हैं कि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर को प्रदेश को वापस कर दिया जाए. बीबीसी हिंदी सेवा से विशेष बातचीत में मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में 60 सीटें जीतने का विश्वास व्यक्त किया है. जब उनका ध्यान प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस बयान की ओर खींचा गया जिसमें वाजपेयी ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश की विधानसभा प्रस्ताव पारित कर दे तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी अलग राज्य बनाया जा सकता है तो मुलायम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जैसा व्यक्ति चुनाव के समय अलगाव की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विधानसभा की सिफ़ारिश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात कर रहे हैं मगर विधानसभा ने तो हरिद्वार या ऊधम सिंह नगर उत्तरांचल को देने की बात नहीं कही थी फिर भी क्यों वे ज़िले उस प्रदेश को दे दिए गए. मुलायम सिंह का कहना था, "हम अब भी चाहते हैं कि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर प्रदेश में वापस आएँ." प्रदेश में तीसरे चरण में मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं और इस बारे में मुख्यमंत्री का कहना था कि उन्होंने जो 60 सीटों का अनुमान रखा है पार्टी उस ओर बढ़ रही है. चुनाव परिणाम आने के बाद त्रिशंकु विधानसभा आने की स्थिति में पार्टी की भूमिका के बारे में उनका कहना था कि उनकी पार्टी का एक ही उद्देश्य रहा है और वह है भाजपा को सरकार बनाने से रोकना. उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में इस बारे में कोई फ़ैसला लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने साझीदार पार्टी राष्ट्रीय लोकदल से भी चुनाव के बाद विचार-विमर्श करने की बात कही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||