| भाजपा से कोई साथ नहीं- मुलायम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की बात करना उनके लिए एक राजनीतिक गाली के समान है. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 60 सींटे जीतेगी. मुलायम सिंह यादव गुरूवार को मैनपुरी से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. बीबीसी हिंदी के साथ एक विशेष साक्षात्कार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना था कि प्रदेश में भाजपा को चुनौती भी केवल उन्हीं की पार्टी से है इसलिए उनका साथ देने का प्रश्न ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा, "बीजेपी के साथ डील की बात करने से ज़्यादा राजनीतिक गाली सपा के लिए कोई हो नहीं सकती. अगर ऐसा हो जाएगा तो बीजेपी से लड़ेगा कौन?" "जो यह कहता है कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी की दोस्ती है, वो या तो अज्ञानी है या धूर्त है." यह पूछे जाने पर की देश की राजनीति में वो किसका साथ देंगे, उन्होंने कहा कि परिणामों के बाद सपा निर्णय करेगी कि अब दिल्ली में सरकार किसकी बने. उन्होंने कहा, "हमारी पूरी कोशिश है कि दिल्ली में सरकार जिसकी भी बने उसमें समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रहे." यादव ने विश्वास जताया कि चुनावी तैयारी में उनकी पार्टी सबसे आगे है,"उत्तर प्रदेश में हमारा साठ सीटें जीतने का लक्ष्य है और अन्य प्रदेशों में कई जगह भी स्थिति अच्छी है." यादव ने यह भी साफ़ नहीं किया कि वे क्या कॉंग्रेस का साथ देंगे. उन्होंने कहा, "कॉंग्रेस क्यों नहीं सपा का साथ दे रही. यह सवाल कॉंग्रेस से क्यों नहीं पूछा जा रहा है." "देश के स्तर पर किसका साथ देंगे, यह तो हम नहीं कह सकते. अन्य बीजेपी के ख़िलाफ़ दलों का, वामपंथी दलों का रूख क्या है, यही देख कर हम निर्णय करेंगे." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||