BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 अप्रैल, 2004 को 16:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चमकने लगे चुनावी मैदान में सितारे

हेमा मालिनी
हेमा बोलीं देश को सफलता की बुलंदियों तक पहुँचाने के लिए भाजपा की सरकार ज़रूरी
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए फ़िल्मी सितारों ने चुनावी मैदान में चमक दिखानी शुरू कर दी है.

लगता है इन सितारों ने पार्टी प्रमुख वेंकैया नायडू की क्लास काफ़ी ध्यान लगाकर सुनी थी क्योंकि वे सिर्फ़ हाथ हिलाकर भीड़ ही नहीं जुटा रहे बल्कि गंभीर मसलों पर चर्चा भी कर रहे हैं.

विश्व सुंदरी युक्ता मुखी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के विदेशी मूल के मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बताया और कहा कि इस पर बहस कराई जानी चाहिए.

जयपुर में पार्टी का प्रचार करने गईं युक्ता मुखी का कहना है कि वह इस मुद्दे पर भाजपा के दृष्टिकोण से सहमत हैं मगर किसी के विरुद्ध व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहिए.

वहीं 'ड्रीमगर्ल' हेमामालिनी का कहना है कि वह तो जनसेवा के लिए ही राजनीति में आई हैं. उनका कहना था कि देश को सफलता की बुलंदियों तक पहुँचाने के लिए भाजपा की सरकार बनाना आवश्यक है.

हेमामालिनी का कहना था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने पिछले पाँच साल में विकास के कई प्रमुख काम किए हैं.

उधर सितारों का भाजपा में शामिल होना जारी ही है. बीते ज़माने के प्रसिद्ध अभिनेता विश्वजीत पार्टी में शामिल हो गए हैं.

साहिब सिंह वर्मा
साहिब सिंह ने कहा यदि आरोप सिद्ध हुए तो सन्यास ले लेंगे

उनका कहना था कि वह बिना शर्त पार्टी में शामिल हुए हैं और पार्टी के आदेश का हर तरह से पालन करेंगे.

'संन्यास ले लूँगा'

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में श्रम मंत्री साहिब सिंह वर्मा पर कोयला घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाया था जिस पर वर्मा का कहना है कि अगर आरोप सिद्ध हो गए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

उनका कहना था कि कांग्रेस के नेता उनके पुत्र और रिश्तेदारों के विरुद्ध राजनीति से प्रेरित आरोप लगा रहे हैं.

'बाद में तय होगा नेता'

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद के हालात को देखने के बाद कांग्रेस और सहयोगी दलों का गठबंधन बन सकता है.

उनका कहना है कि वह गठबंधन ही नेता का चुनाव करेगा.

नरेंद्र मोदी
काँग्रेस ने फिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफ़े की माँग की है

सुरजीत का कहना था कि सोनिया गाँधी के नाम पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है मगर नेता का चयन बाद में ही होगा.

इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल में संभावित गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्षता सुनिश्चित करने की माँग की है.

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग में जाकर इस बारे में अपनी आशंका रखी जिसके बाद आयोग ने उन्हें आश्वस्त किया कि मशीनों में गड़बड़ी की कोई आशंका नहीं है.

साथ ही कांग्रेस ने बेस्ट बेकरी कांड में उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले के मद्देनज़र गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपराधी ठहराते हुए उनके इस्तीफ़े की मांग की है.

पार्टी प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने मोदी को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाने पर प्रधानमंत्री वाजपेयी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनका 'राजधर्म' अब कहाँ गया?

उन्होंने कहा कि वाजपेयी का राजधर्म केवल राज करना रह गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>