BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 अप्रैल, 2004 को 12:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेना का धन ख़र्च नहीं हुआ: कांग्रेस

News image
रक्षा तैयारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है कांग्रेस ने
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी ने 'दृष्टि पत्र' जारी किया तो कांग्रेस ने एक के बाद एक विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग 'दृष्टि पत्र' जारी करने शुरू कर दिए.

अब कांग्रेस ने राजग सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा तैयारियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी सत्ता में आने पर व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा नीति तैयार करेगी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता नटवर सिंह ने करगिल युद्ध के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि वह गुप्तचर संस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने और उनके बीच समन्वय बनाने में विफल रही है.

उनका कहना था कि सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए उपलब्ध 24 हज़ार करोड़ रुपए ख़र्च ही नहीं किए.

नटवर सिंह के साथ ही पूर्व विदेश सचिव जेएन दीक्षित भी इस मौक़े पर उपस्थित थे.

दीक्षित ने राजग सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सुरक्षा के विचार-विमर्श के लिए बनी संस्थाओं की पूरी तरह उपेक्षा की.

विदेश नीति भी निशाने पर

कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान और अमरीका के बीच बढ़ी नज़दीक़ियों के बारे में देश को विश्वास में लेने में विफल रही.

पार्टी ने विश्वास दिलाया है कि वह देश की प्रतिरक्षा आवश्यकताओं को लेकर चौकस रहेगी और पड़ोसी देश से पैदा होने वाले ख़तरों से निबटने में सख़्त रवैया अपनाएगी.

कांग्रेस का सरकार पर आरोप है कि वह विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है.

कांग्रेस ने पाकिस्तान से जुड़ी नीति को परस्पर विरोधाभास से भरा बताया.

बिहार का पिछड़ापन और प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बिहार में हैं और वहाँ पहुँचते ही उन्होंने कहा कि उनके तो नाम में ही बिहारी लगा है इसलिए वह तो जन्म से ही बिहारी हैं.

News image
'जन्म से ही बिहारी' इसलिए बिहार के पिछड़ेपन से दुखी

वाजपेयी ने कहा कि वह बिहार के पिछड़ेपन से बहुत उद्वेलित महसूस करते हैं. उनका कहना था कि ये पिछड़ापन पाँच से दस साल के बीच दूर किया जा सकता है.

वाजपेयी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए खेती, छोटे उद्योग और पर्यटन का सहारा लेना होगा.

प्रधानमंत्री का कहना था कि दुनिया के बहुत से देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन से चलती है बिहार को इस क्षेत्र पर ध्यान देना होगा.

उन्होंने बिहार की ख़स्ता हाल सड़कों पर भी नाराज़गी व्यक्त की.

दिल्ली के प्रत्याशी

शाम होते-होते कांग्रेस ने दिल्ली के लिए तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. भाजपा पहले ही छह प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और वह चाँदनी चौक सीट के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम घोषित होने का इंतज़ार कर रही है.

कांग्रेस ने दिल्ली सदर सीट से भाजपा के विजय गोयल के विरुद्ध जगदीश टाइटलर को, दक्षिण दिल्ली से आरके आनंद को और करोलबाग़ से सांसद अनीता आर्या के विरुद्ध कृष्णा तीरथ को टिकट दिया है.

बाक़ी बची चार सीटों के लिए कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है और इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>