BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 अप्रैल, 2004 को 15:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मुँह दिखाई में माँगे हिन्दुस्तान...'

रवीन्द्र जैन
अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के मंच पर थे रवीन्द्र जैन
फ़िल्मी सितारे किसी पार्टी में कितनी गंभीरता से शामिल हो रहे हैं इसका नमूना कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ़ करके पेश कर चुके संगीतकार रवींद्र जैन ने फिर भारतीय जनता पार्टी का रुख़ कर लिया है.

इस बार तो उन्होंने न सिर्फ़ भाजपा खेमे में प्रवेश किया बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को निशाना बनाते हुए भाजपा के पक्ष में गीत भी गाया कि 'मुँह दिखाई में माँगे हिंदुस्तान राजीव की दुलहनिया...'.

जैन को भाजपा के मंच पर देखकर पत्रकारों में हलचल होना स्वाभाविक ही था. उन्होंने जैन से पूछा भी कि आख़िर वह कांग्रेस के रास्ते से होकर भाजपा में फिर शामिल क्यों हो गए तो उनका कहना था, 'हवा पानी घड़ी भर को बदलने में बुराई क्या है...'

उधर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी को एक बार फिर बोफ़ोर्स मामले में घेरने की कोशिश की. पार्टी ने कहा कि इस बारे में सोनिया गाँधी को बयान देना चाहिए और उन्हें बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

राशिद अल्वी कांग्रेस में

बहुजन समाज पार्टी से बाहर हुए नेता राशिद अल्वी ने अब कांग्रेस की नैया की सवारी करने का फ़ैसला किया है.

अल्वी ने पार्टी की सदस्यता लेते हुए कहा कि वह बिना शर्त पार्टी में शामिल हो रहे हैं क्योंकि उनका एक मात्र उद्देश्य धर्मनिरपेक्ष ताक़तों को जीत दिलाना है.

बसपा संसदीय दल के नेता रह चुके अल्वी ने कहा कि अगर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने चाहा कि वह चुनाव लड़ें और प्रचार करें तो वह ये सब करेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने एके-47 राइफ़लों की ख़रीद के मसले पर केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरने की कोशिश करते हुए कहा कि सरकार ने उस कंपनी को ठेका क्यों दिया जो आतंकवादियों को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात है.

'एक और मौक़ा दें'

उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि देश के हर गाँव की तरक्की और सुराज के लिए जनता को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को एक और मौक़ा देना चाहिए.

लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी ने राजग को एक मौक़ा और देने की माँग की

वह भारत उदय यात्रा के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर इलाक़े में थे.

उन्होंने कहा कि अगर राजग को सत्ता मिलती है तो वह पूर्ण विकसित राष्ट्र तो बनाएगा ही स्वस्थ और सुरक्षित भारत का निर्माण भी करेगा.

हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए नेता पवन दीवान ने भी इस मौक़े पर सभा को संबोधित किया.

उधर सुप्रसिद्ध सिने स्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री वाजपेयी का साथ देने का फ़ैसला किया है. अब तक द्रविड़ मुनेत्र कषगम का साथ देने वाले रजनीकांत ने अब राजग का साथ देने की बात की है.

उल्लेखनीय है कि रजनीकांत अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता के धुर विरोधी माने जाते हैं मगर राजग को समर्थन देने की बात कहकर वह एक तरह से जयललिता के समर्थन की बात मान रहे हैं.

अवधि बढ़ाने से इनकार

चुनाव आयोग ने प्रचार की समय सीमा रात दस बजे के बाद भी बढ़ाने की राजनीतिक दलों की माँग ठुकरा दी है.

उसने कहा है कि निर्धारित समय के बाद अभियान चलने नहीं दिया जाएगा.

आयोग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी. भाजपा सहित कुछ दलों की माँग थी कि ज़बरदस्त गर्मी को देखते हुए चुनाव प्रचार अभियान की समय सीमा बढ़ा दी जानी चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>