BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 अप्रैल, 2004 को 15:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टंडन अब भी निशाने पर

कपिल सिब्बल
सिब्बल ने एक बार फिर भाजपा नेता लालजी टंडन को निशाना बनाया
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लखनऊ से नामांकन भरने के बावजूद साड़ी वितरण कांड का मसला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है.

ऐसा लग रहा है जैसे सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की तलाश में भटक रहे विपक्षी दलों को एक ज़ोरदार मुद्दा ख़ुद भाजपा ने हाथ में थमा दिया है.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी में पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि इस कांड के गवाहों को धमकाया जा रहा है. पार्टी ने मामले की जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की.

येचुरी का कहना था कि इस घटना ने 'फ़ील गुड' और 'शाइनिंग इंडिया' जैसे नारों की हवा निकाल दी है.

उधर कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी ने इस घटना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनसे जाँच कराने की माँग की.

उन्होंने इसे एक सामान्य दुर्घटना बताने संबंधी प्रधानमंत्री वाजपेयी के बयान पर भी अफ़सोस जताया और कहा कि उन्होंने देश और महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है.

उधर कांग्रेस प्रवक्ता और चाँदनी चौक सीट से पार्टी प्रत्याशी कपिल सिब्बल ने कहा कि आज तक भी एफ़आईआर में लालजी टंडन का नाम नहीं लिखा गया है.

मगर इन सबके बीच सिब्बल और जोशी ने उत्तर प्रदेश सरकार से समर्थन वापस लेने की संभावना से इनकार किया. उन्होंने कहा कि उससे कुछ भी हासिल नहीं होगा.

सिब्बल का कहना था कि जनता में ये स्पष्ट संदेश जा रहा है कि कौन से दल धर्मनिरपेक्ष हैं और कौन से उनकी मदद कर रहे हैं.

नहीं लड़ेंगे जेठमलानी?

इस बीच लगता है कि वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी ने प्रधानमंत्री वाजपेयी की वह अपील मान ली है जिसमें वाजपेयी ने उनसे चुनाव नहीं लड़ने की अपील की थी.

धर्मेंद्र
फ़िल्म कलाकार धर्मेंद्र ने बीकानेर से पर्चा भरा

जेठमलानी एक परिजन की बीमारी की वजह से लंदन चले गए हैं और इधर कांग्रेस ने अखिलेश दास को प्रधानमंत्री के विरुद्ध उम्मीदवार बनाया है.

वैसे सिब्बल अब भी इस बात से आश्वस्त हैं कि रामजेठमलानी चुनाव ज़रूर लड़ेंगे मगर ये अटकलें पूरे ज़ोरों पर हैं कि जेठमलानी चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने महाराष्ट्र के गोदिया में एक चुनाव सभा में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने जनता के साथ झूठे वायदे किए इसलिए उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार ने बेरोज़ग़ारी दूर करने और किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए कल्याणकारी कार्य करने का वायदा किया था मगर इसमें से एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ.

उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने दिल्ली की बाक़ी बची तीन सीटों से भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए. सिब्बल के अलावा बाहरी दिल्ली से सज्जन कुमार और पूर्वी दिल्ली से संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा
कांग्रेस पार्टी ने एक संवाददाता सम्मेलन में हिंदी में अपनी वेबसाइट जारी की

उल्लेखनीय है कि संदीप दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र हैं.

इस बीच कांग्रेस ने अपनी वेबसाइट हिंदी भाषा में भी जारी की है. उसका दावा है कि किसी भी राजनीतिक दल की ओर से पहली बार हिंदी में उसी ने वेबसाइट जारी की है.

इधर भाजपा ने हरियाणा के चार और पश्चिम बंगाल के दो और प्रत्याशियों की सूची जारी की है. पार्टी अब तक 360 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है जबकि उसे अभी दिल्ली की चाँदनी चौक, पंजाब में अमृतसर और हरियाणा में हिसार की सीट के लिए नामों की घोषणा करनी है.

कुछ और नामांकन

एक तरफ़ प्रधानमंत्री वाजपेयी ने लखनऊ से नामांकन किया तो दूसरी ओर कुछ और भी प्रमुख लोगों ने भी नामांकन किया.

समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी से पर्चा भरा. वहीं मानवसंसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने इलाहाबाद से नामांकन का पर्चा दाख़िल किया.

फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र बीकानेर से चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने भी गुरुवार को ही नामांकन किया.

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ ने और उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कटियार ने भी पर्चा भरा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>