|
देश में वाजपेयी की लहरः आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में देश भर में लहर दिखाई पड़ रही है और बिहार में जनता के समर्थन से वह ख़ासे उत्साहित हैं. दो चरणों में हुई 'भारत उदय यात्रा' की उड़ीसा के पुरी नगर में समाप्ति के बाद आडवाणी ने दिल्ली में पत्रकारों के साथ अनुभव बाँटे और कहा कि इस यात्रा का उनका अनुभव 'आह्लादकारी' था. अगर उपप्रधानमंत्री को इस यात्रा के बाद प्रदेशों से मिली लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर नंबर देने होते तो वह बिहार को सबसे ज़्यादा नंबर देते मगर इसके बाद केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और उड़ीसा का भी नंबर आता. ग़ौरतलब है कि इनमें से ज़्यादातर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी कभी सत्ता में नहीं रही है. बिहार के बारे में आडवाणी का कहना था कि राज्य सरकार के लिए लोगों के मन में बहुत ग़ुस्सा है कि जब पूरे देश का विकास हो रहा है तो उनका प्रदेश क्यों पिछड़ गया है. आडवाणी इस बात से काफ़ी ख़ुश थे कि उनकी इस यात्रा में अल्पसंख्यकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. उनका कहना था कि इसके पहले जब कुछ सरकारें सत्ता में रहने के बाद फिर जीतीं तो वह किसी न किसी स्थिति की वजह से था, मगर इस बार सरकार के पक्ष में जो लहर है वह सरकार के प्रदर्शन की वजह से है. उपप्रधानमंत्री आडवाणी का कहना है कि उनकी सरकार सुशासन, विकास और नेतृत्व के मसलों को साथ लेकर चुनाव लड़ रही है. आडवाणी ने कांग्रेस की स्थिति पर यह कहते हुए चुटकी ली कि कहीं भारत का लोकतंत्र एकदलीय नहीं हो जाए. उपप्रधानमंत्री ने माना कि भारत अभी पूरी तरह नहीं चमका है और वह चमक रहा है. अयोध्या मसले को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घोषणापत्र में जगह मिलने के बारे में उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में उस मसले पर जो भी लिखा गया है वह किसी भी तरह विवादास्पद नहीं है. बेस्ट बेकरी कांड पर उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले के बारे में आडवाणी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फ़ैसले पर राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. लखनऊ में हुई भगदड़ में महिलाओं की मौत को आडवाणी ने एक दुखद घटना माना मगर भाजपा नेता लालजी टंडन की भूमिका के बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया. हुर्रियत कांफ्रेंस के इस चुनाव में नहीं उतरने के फ़ैसले के बारे में आडवाणी ने कहा कि हालाँकि संगठन ने स्पष्ट तौर पर बहिष्कार की घोषणा तो नहीं की है मगर उससे संकेत यही मिलते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||