|
अंसारी धड़े का चुनाव बहिष्कार का ऐलान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में पृथकतावादी दल सर्वदलीय हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी अंसारी धड़े ने आम चुनाव के बहिष्कार का आहवान किया है. ग़ौरतलब है कि देश में 14वीं लोक सभा के लिए इस वर्ष होने वाले चुनाव में अप्रैल और मई में मतदान होना है. हुर्रियत कान्फ्रेंस के अंसारी धड़े का कहना है कि उसका मानना है कि इन चुनावों से कश्मीर मसले के समाधान में किसी भी तरह से मदद नहीं मिलेगी. इस धड़े ने लोगों से कहा है कि वे मतदान में भाग नहीं लें. हुर्रियत कान्फ्रेंस का गिलानी धड़ा पहले ही चुनावों के बहिष्कार का आहवान कर चुका है. इस धड़े को कट्टर रुख़ वाला माना जाता है. अंसारी धड़े की कार्यसमिति की बुधवार को एक बैठक हुई जिसमें चुनाव के बहिष्कार का फ़ैसला किया गया. बैठक के बाद इस धड़े के प्रवक्ता प्रोफ़ेसर अब्दुल ग़नी बट ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने चुनाव बहिष्कार का आहवान इसलिए किया है क्योंकि इन चुनावों से कश्मीर मसले के समाधान में कोई मदद नहीं मिलेगी. लेकिन बट ने यह नहीं बताया कि क्या उनका धड़ा चुनावों के ख़िलाफ़ अभियान चलाएगा. विरोध ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट (जेकेएलएफ़) के अध्यक्ष यासीन मलिक ने चुनावों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने का ही आहवान किया है. प्रोफ़ेसर बट ने इन आरोपों का खंडन किया कि हुर्रियत के अंसारी धड़े ने उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाक़ात में यह भरोसा दिलाया था कि वे चुनावों का बहिष्कार नहीं करेंगे.
ध्यान रहे कि अंसारी धड़ा उपप्रधानमंत्री आडवाणी के साथ दो दौर की बातचीत कर चुका है और तीसरा दौर जून में होने की संभावना है जैसा कि दोनों पक्ष अपनी पिछली बैठक में सहमत हुए हैं. यह पूछे जाने पर कि अगर केंद्र में सरकार बदलती है तो क्या बातचीत जारी रहेगी, प्रोफ़ेसर बट का कहना था कि सरकार बदलने से बातचीत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बातचीत का फ़ैसला सरकार में बहुत ऊँचे स्तर पर हुआ और यह किसी एक पार्टी का फ़ैसला नहीं है. प्रोफ़ेसर बट ने कश्मीर मसले का जल्दी समाधान निकल आने की उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के रवैए में महत्वपूर्ण बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि उनका दल आडवाणी के साथ अगले दौर की बातचीत के बाद पाकिस्तान का दौरा करना चाहता है और कश्मीर मसले के समाधान के बारे में भारत और पाकिस्तान को एक रोडमैप पेश करना चाहता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||