BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 जनवरी, 2004 को 03:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हुर्रियत नेता वाजपेयी से मिले
वाजपेयी और हुर्रियत नेता मौलाना अब्बास अंसारी
शिष्टाचारवश हुई प्रधानमंत्री वाजपेयी और हुर्रियत नेता अंसारी की मुलाक़ात

भारत सरकार के साथ बातचीत के लिए दिल्ली आए हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाक़ात की.

हुर्रियत नेताओं ने इस मुलाक़ात को शिष्टाचार के नाते हुई मुलाक़ात बताया.

लगभग आधे घंटे की मुलाक़ात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर आकर मीरवाइज़ उमर फ़ारूख़ ने कहा कि ये एक अच्छी शुरूआत है.

 हमारी औपचारिक बातचीत तो गुरूवार को ही हो चुकी थी. हम तो बस उनसे मिलने आए थे

मीरवाइज़ उमर फ़ारूख़

उन्होंने कहा,"हमारी औपचारिक बातचीत तो गुरूवार को ही हो चुकी थी. हम तो बस उनसे मिलने आए थे".

कश्मीर के अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉंफ़्रेंस के पाँच नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाक़ात की थी.

मुलाक़ात

उपप्रधानमंत्री आडवाणी से मुलाक़ात के बाद दोनों पक्षों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि सभी तरह की हिंसा का अंत होना चाहिए और बातचीत जारी रहनी चाहिए.

पिछले 15 वर्षों में भारत सरकार के साथ शीर्ष स्तर पर हुर्रियत की यह पहली सीधी और औपचारिक बातचीत थी.

लगभग ढाई घंटे की बातचीत के बाद अब्बास अंसारी ने कहा कि मार्च में फिर दूसरे दौर की बातचीत होगी.

उन्होंने ये भी कहा कि हुर्रियत बातचीत का दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

बातचीत के बारे में उन्होंने कहा, "ये बहुत अच्छी शुरुआत है. हम सिर्फ़ ये नहीं चाहते कि कश्मीर और हिंदुस्तान के बीच बल्कि कश्मीर, हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच ऐसी बातचीत होनी चाहिए जो मुफ़ीद हो."

अंसारी ने उम्मीद जताई कि इसमें उन्हें कामयाबी मिलेगी.

उपप्रधानमंत्री आडवाणी के कट्टरपंथी होने के बारे में उन्होंने कहा, "मैं समझ रहा था शायद वाजपेयी ही उदारवादी हैं और उधर मुशर्रफ़ हैं मगर आडवाणी जी से बातचीत में हमें ये पता चला कि वे भी बहुत उदार हैं."

उन्होंने कहा कि आडवाणी की भी इच्छा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी ख़त्म हो.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>