|
आडवाणी ने गाँधीनगर से पर्चा भरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात की गाँधीनगर संसदीय सीट से नामांकन पत्र भर दिया है. उन्होंने दोपहर के लगभग पौने एक बजे अपना पर्चा गाँधीनगर के ज़िलाधीश को सौंप दिया. लालकृष्ण आडवाणी चौथी बार गाँधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं, तेरहवीं लोकसभा में भी उन्होंने इसी सीट का प्रतिनिधित्व किया था. 1999 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन को भारी अंतर से पराजित किया था. लालकृष्ण आडवाणी भारी भीड़ के साथ पर्चा भरने पहुँचे थे जो उनकी जीत के नारे लगा रहे थे. आडवाणी के पर्चा दाख़िल करने के समय पार्टी के अध्यक्ष वेंकैया नायडू और राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहाँ मौजूद थे. गुजरात में आडवाणी काफ़ी उत्साहित दिखे और कहा कि भारतीय जनता पार्टी और काँग्रेस के बीच होने वाले मैच का परिणाम पहले ही तय हो चुका है कि वे भारी अंतर से जीतेंगे. उन्होंने कहा, "भारी जनसमर्थन के साथ प्रधानमंत्री वाजपेयी हैट्रिक बनाने जा रहे हैं." गाँधीनगर से पर्चा भरने के बाद आडवाणी अब भारत उदय यात्रा के अगले चरण के लिए रवाना हो जाएँगे. आडवाणी ने इससे पहले अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित किया जिसमें उन्होंने काँग्रेस के ख़िलाफ़ हमले किए और जय श्रीराम के नारों के बीच भारत में रामराज्य लाने के वादे किए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||