|
पहले चरण में नामांकन की प्रक्रिया शुरु | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में आम चुनाव के पहले चरण में 141 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. पहले चरण में 15 राज्यों में 20 अप्रैल को मतदान होना है. बुधवार को राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चुनावों की औपचारिक अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन भरने का सिलसिला शुरु हो गया. इस महीने के अंत तक नामांकन दाख़िल किए जा सकेंगे और नामांकन वापस लेने की अख़िरी तारीख तीन अप्रैल है. उधर आँध्रप्रदेश, कर्नाटक और उड़ीसा के विधानसभा चुनावों के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है. ये चुनाव भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही करवाए जाएँगे. आँध्र प्रदेश में 147 सीटें हैं. कर्नाटक में 120 और उड़ीसा में 77 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव में जो प्रमुख राजनीतिक नेता अपना भाग्य आज़माएँगे उनमें उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस, नीतिश कुमार शामिल हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और आम चुनाव में लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान होगा. इस बार पहली दफ़ा लोकसभा की सब सीटों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के ज़रिए वोट डाले जाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||