BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 मार्च, 2004 को 10:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले चरण में नामांकन की प्रक्रिया शुरु
News image
भारत में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है
भारत में आम चुनाव के पहले चरण में 141 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.

पहले चरण में 15 राज्यों में 20 अप्रैल को मतदान होना है.

बुधवार को राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चुनावों की औपचारिक अधिसूचना जारी करने के साथ ही नामांकन भरने का सिलसिला शुरु हो गया.

इस महीने के अंत तक नामांकन दाख़िल किए जा सकेंगे और नामांकन वापस लेने की अख़िरी तारीख तीन अप्रैल है.

उधर आँध्रप्रदेश, कर्नाटक और उड़ीसा के विधानसभा चुनावों के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

ये चुनाव भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही करवाए जाएँगे.

आँध्र प्रदेश में 147 सीटें हैं. कर्नाटक में 120 और उड़ीसा में 77 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

पहले चरण के चुनाव में जो प्रमुख राजनीतिक नेता अपना भाग्य आज़माएँगे उनमें उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस, नीतिश कुमार शामिल हैं.

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और आम चुनाव में लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान होगा.

इस बार पहली दफ़ा लोकसभा की सब सीटों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के ज़रिए वोट डाले जाएँगे.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>