|
अल क़ायदा टेप में मुशर्रफ़ पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसी ख़बरें हैं कि अल क़ायदा की एक बड़ी हस्ती की तरफ़ एक टेप जारी किया गया है जिसमें पाकिस्तान सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया गया है. टेप की आवाज़ की अभी पूरी तरह से तो पुष्टि नहीं हुई लेकिन कहा जा रहा है कि यह अल क़ायदा के एक बड़े नेता अयमन अल ज़वाहिरी की आवाज़ है. इस टेप को अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा ने प्रसारित किया है. विश्लेषकों का कहना है कि टेप की आवाज़ ज़वाहिरी के पहले के टेपों से मिलती है लेकिन यह नहीं पता चला है कि इसे कब रिकॉर्ड किया गया. टेप की आवाज़ कहती है कि पाकिस्तान की परवेज़ मुशर्रफ़ सरकार अमरीका के इशारे पर काम कर रही है इसलिए पाकिस्तान के लोगों को इसे उखाड़ फैंकना चाहिए.
"मैं पाकिस्तान के मुसलमानों का आहवान करता हूँ कि वे इस सरकार का तख़्ता पलट दें जो अमरीका के इशारे पर काम कर रही है." टेप की आवाज़ ख़ासतौर से पाकिस्तानी सैनिकों से कहती है कि जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ के आदेशों को ना मानें और उनका तख़्ता पलट दें. बड़े नेता अयमन अल ज़वाहिरी को अल क़ायदा में ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरे नंबर का नेता बताया जाता है. टेप की आवाज़ कहती है कि जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ एक धोखेबाज़ हैं जो अफ़ग़ानिस्तान में मुजाहिदीनों की पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश कर रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने अफ़ग़ान सीमा के निकट वाले दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में संदिग्ध अल क़ायदा और तालेबान सदस्यों के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ा हुआ है. इस अभियान के दौरान इस तरह की अटकलें लगाई गई थीं कि ज़वाहिरी सेना के घेरे में आ गए थे. लेकिन मारे गए या पकड़े गए लोगों में ज़वाहिरी के कोई निशान नहीं मिले तो यह कहा गया कि वे सिर्फ़ एक अंदाज़ा था. इस अभियान में पिछले सप्ताह कुछ सैनिक और नागरिक भी मारे गए. सरकार का कहना है कि कुछ चरमपंथी भी मारे गए हैं और अनेक को हिरासत में लिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||