| दक्षिणी वज़ीरिस्तान में जिरगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अल क़ायदा और तालेबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ चल रही कार्रवाई पर विचार के लिए क़बायली सरदारों की रविवार को जिरगा बुलाई गई. उधर यह अभियान रविवार को भी जारी रहा अलबत्ता रात को ख़ामोशी रही. अभियान में अब तक अनेक संदिग्ध चरमपंथी और फ़ौजियों के अलावा आम लोग भी मारे जा चुके हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि मारे गए लोगों में पाँच महिलाएँ और छह बच्चे हैं. वहाँ चल रही कार्रवाई के क्रम में पाकिस्तानी सैनिकों ने अल-क़ायदा और तालेबान के 100 से ज़्यादा लड़ाकों को हिरासत में भी लिया है. यह क़बायली इलाक़ा है और वहाँ क़बायली सरदारों का काफ़ी दबदबा है. इस अभियान पर विचार के लिए क़बायली सरदारों और राजनीतिक हस्तियों के बीच रविवार को एक जिरगा बुलाई गई है. उधर इस अभियान के प्रभारी ब्रिगेडियर महमूद शाह ने बीबीसी से बातचीत में उम्मीद ज़ाहिर की कि यह अभियान अगले कुछ दिन में ख़त्म हो जाएगा. हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि वाना में राजनीतिक हस्तियों और क़बायली सरदारों के बीच होने वाली जिरगा से अभियान कुछ लंबा खिंच जाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||