|
अल क़ायदा के एक बड़े नेता को घेरा गया? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान सीमा के निकट वाले इलाक़े दक्षिण वज़ीरिस्तान में अल क़ायदा और तालेबान के संदिग्ध लड़ाकों के ख़िलाफ़ एक बड़ा सैनिक चलाया जा रहा है. संभावना व्यक्त की गई है कि इस अभियान में अल क़ायदा के एक बड़े नेता घेर लिया गया है और ये नेता एमन अल ज़वाहिरि भी हो सकते हैं. लेकिन सैन्य अधिकारियों ने इन ख़बरों की पुष्टि नहीं की है. दोनों तरफ़ से भारी गोलीबारी होने की ख़बरे हैं और सैनिक हेलीकॉप्टरों की भी मदद ले रहे हैं. इलाक़े के क़बायली लोगों को वहाँ से चले जाने के लिए कह दिया गया है. इससे पिहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अमरीकी टेलीविज़न चैनल सीएनएन को बताया कि दक्षिण वज़ीरिस्तान नाम के इलाक़े में पाकिस्तानी सेना ने अल क़ायदा के लड़ाकों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान इस नेता को घेर लिया है. उन्होंने कहा कि अल क़ायदा के लोग जिस तरह से सैनिकों का विरोध कर रहे हैं उससे पता चलता है कि वे किसी बहुत बड़े नेता को बचा रहे हैं. मुशर्रफ़ ने कहा, "वे ज़बरदस्त विरोध कर रहे हैं जिससे हमारे कमांडर को बिल्कुल भरोसा है कि वहाँ उनका कोई बहुत ही महत्वपूर्ण नेता मौजूद है." मगर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने ये बताने से इनकार कर दिया कि ये नेता कौन हो सकता है. क्या अल ज़वाहिरी? कुछ ऐसी ख़बरें मिल रही हैं कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शायद अल क़ायदा नेता ऐमन अल ज़वाहिरी को पकड़ लिया है. ये ख़बरें पाकिस्तान और अमरीका के अधिकारियों के हवाले से दी जा रही हैं मगर इनकी पुष्टि नहीं की जा रही है. ऐमन अल ज़वाहिरी मूल तौर पर मिस्र के निवासी हैं और वे काफ़ी समय से ओसामा बिन लादेन के सहयोगी रहे हैं और माना जाता है कि कई बड़े हमलों की साज़िश में उनका हाथ रहा है. अल क़ायदा संगठन में ओसामा बिन लादने के बाद दूसरे नंबर पर ज़वाहिरी को ही माना जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||