|
अल क़ायदा ने मुझे मरवाना चाहाः मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अल क़ायदा पर आरोप लगाया है कि उसने पिछले साल दिसंबर में उनकी हत्या करने का प्रयास किया. उनका कहना है कि इन दोनों प्रयासों में एक लीबियाई व्यक्ति का हाथ था जो अल क़ायदा का सदस्य है. वह और उसका एक सहयोगी अभी हिरासत में हैं. पिछले साल दिसंबर में 10 दिन के अंदर मुशर्रफ़ पर दो बार जानलेवा हमला हुआ था. वे दोनों ही बार सड़क पर अपने काफ़िले में गुज़र रहे थे. आरोप परवेज़ मुशर्रफ़ ने सोमवार को पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक भाषण में अल क़ायदा पर ये आरोप लगाया. पेशावर में अपने घंटे भर के भाषण में कहा,"जिस आदमी ने मेरी हत्या के लिए आत्मघाती हमलों की योजना बनाई वह लीबिया का रहनेवाला है और अल क़ायदा का सदस्य है". उन्होंने कहा कि इस आदमी ने एक पाकिस्तानी नागरिक को 30,000 डॉलर दिए जिसने हमलों के लिए आदमी ठीक किए. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा कि इस हमले की योजना का जल्दी ही और ब्यौरा दिया जाएगा और संदिग्ध लोगों से टेलीविज़न पर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि अफ़ग़ान सीमा से लगे दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में 500 से 600 अल क़ायदा सदस्य छिपे हुए थे. दक्षिणी वज़ीरिस्तान पाकिस्तान का एक अर्ध स्वशासी इलाक़ा है और मुशर्रफ़ ने यहाँ के सभी कबायली लोगों से विदेशी घुसपैठियों को पकड़ने के काम में सरकार की मदद करने की अपील की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||