|
जम्मू में आत्मघाती हमले की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में पुलिस के अनुसार एक आत्मघाती चरमपंथी हमले की कोशिश में छह लोग मारे गए हैं. राज्य पुलिस का कहना है कि आत्मघाती हमले की कोशिश जम्मू की ज़िला जेल के सामने हुई. पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह जेल के बाहर विचाराधीन क़ैदियों से भरी एक बस उन्हें अदालत ले जाने के लिए खड़ी थी. इसी समय एक संदिग्ध चरमपंथी एक बस से निकला और जेल के गेट की ओर बढ़ा. पुलिस का कहना है कि उसने एक संतरी से राइफ़ल छीन ली और विचाराधीन क़ैदियों से भरी बस की ओर अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जेल की गेट के पास खड़े और सुरक्षाकर्मी दौड़े और उन्होंने इस चरमपंथी को मार डाला. मक़सद राज्य के जम्मू ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक पी एल गुप्ता ने बताया है कि हमलावर चरमपंथी था और उसने अपने शरीर पर हथगोले लपेट रखे थे. उन्होंने बताया कि ये हमला बस में बैठे एक चरमपंथी को छुड़ाने के लिए किया गया जिसे अदालत ले जाया जा रहा था. हमले में छह लोग मारे गए जिनमें हमलावर के अलावा तीन पुलिसकर्मी, एक विचाराधीन क़ैदी और एक आम नागरिक शामिल है. 12 लोग घायल हो गए जिनमें पाँच पुलिसकर्मी हैं. जिस चरमपंथी को छुड़ाने की कोशिश की गई वह भी घायल हो गया. इस घटना के बाद जेल के आस-पास के इलाक़ों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तलाशी की जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||