|
कश्मीर में डीआईजी की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में बक़रीद की नमाज़ के दौरान सोमवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि उपमहानिरीक्षक (अपराध और रेलवे) मोहम्मद अमीन बट श्रीनगर के पास एक मस्जिद से बक़रीद की नमाज़ पढ़कर निकल रहे थे कि उन्हें कुछ चरमपंथियों ने नज़दीक से गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैयद जावेद मुज़्तबा गिलानी के हवाले से ख़बर दी है कि चरमपंथियों ने डीआईजी पर साइलेंसर वाले पिस्तौलों से गोली चलाईं. "उन्हें तुरंत एसएमएचएस अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया." गिलानी ने बताया कि इस गोलीबारी में नज़ीर अहमद ख़ान नाम का एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||