|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिज़्ब का कश्मीर प्रमुख मारा गया
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि सुरक्षा बलों ने भारत प्रशासित कश्मीर में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन के दो प्रमुख नेताओं को एक मुठभेड़ में मार दिया है. इनमें से एक हिज़्बुल मुजाहिदीन के भारत प्रशासित कश्मीर में प्रमुख गुलाम रसूल दार हैं. उन्हें ग़ाज़ी नसीरुद्दीन के नाम से भी जाना जाता है. इस मुठभेड़ में हिज़्बुल मुजाहिदीन के पैसों का हिसाब किताब रखनेवाले फैयाज़ अब्बास मलिक भी मारे गए हैं. पाकिस्तान स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हिज़्बुल के प्रवक्ता ने इन दोनों नेताओं के मारे जाने की पुष्टि की है. हिज़्ब के प्रवक्ता सलेम हाशमी ने बताया कि संगठन की कमान कॉउंसिल की पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मुज़फ्फराबाद में एक बैठक हुई जिसमें ग़ाज़ी शहाबुद्दीन को नया प्रमुख चुन लिया गया है. हिज़्ब के प्रवक्ता का कहना था कि ग़ाज़ी शहाबुद्दीन भारतीय सुरक्षा बलों से पिछले एक दशक से लड़ रहे हैं. उनका कहना था कि वरिष्ठ कमांडरों का मारा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इससे भारतीय सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ उनके अभियान पर असर नहीं पड़ेगा. इधर, सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता का कहना था कि उन्होंने गुरुवार को हिज़्ब के एक अन्य चरमपंथी मोहम्मद अब्बास मलिक को एक अलग मुठभेड़ में मार दिया था. छह जनवरी को भारत और पाकिस्तान के नेताओं की मुलाक़ात के बाद से भारतीय कश्मीर में चरमपंथी हमले की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. कुछ दिनों पहले चरमपंथियों ने जम्मू के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हमला किया था. जिसमें चार सुरक्षाकर्मी और दो चरमपंथी मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||