|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू में मुठभेड़, छह मरे 20 घायल
जम्मू के मुख्य रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में चार सुरक्षाकर्मी और दो चरमपंथी मारे गए. इस मुठभेड़ में एक बच्चे सहित 20 लोग घायल हुए हैं. घायल होने वालों में अधिकतर सुरक्षाकर्मी ही हैं. सुरक्षाकर्मियों ने अभियान को ख़त्म करते समय भी रेलवे स्टेशन को घेरे रखा और तलाशी भी ली क्योंकि उनके अनुसार शायद तीन चरमपंथी थे. ये पूरी मुठभेड़ प्लेटफ़ॉर्म नंबर एक और दो के बीच हुई और सुरक्षाकर्मी मुठभेड़ के बाद भी वहाँ मुस्तैदी से मौजूद रहे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार हमलावरों ने एक हथगोला फेंका और गोलीबारी की. जम्मू कश्मीर राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू है. जम्मू की ओर आने वाली ट्रेनें जहाँ थीं वहीं रोक दी गई और उस दौरान किसी ट्रेन को स्टेशन से जाने भी नहीं दिया गया. भारत पाकिस्तान पर लगातार आरोप लगाता रहा है कि वह राज्य में चरमपंथी गतिविधियों को शह दे रहा है. इसके अलावा ये हमला उस समय हुआ है जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दक्षिण एशियाई देशों के नेताओं की दक्षेस बैठक में हिस्सा लेने इस्लामाबाद जाने वाले हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||