|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुंछ में मुठभेड़ में तीन मरे 16 घायल
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर के पुंछ शहर में चरमपंथियों और पुलिस की मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक चरमपंथी समेत तीन लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में एक आम नागरिक शामिल है. पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब चरमपंथियों ने पुंछ शहर के मुख्य बस अड्डे पर हथगोले फेंके. सुरक्षाकर्मियों ने जब चरमपंथियों को चैलेंज किया और दोतरफ़ा गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में तीन लोगों के मारे जाने के अलावा 16 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. दोपहर को शुरू हुई घंटों तक चली. पुलिस ने बताया कि हमले में दो चरमपंथी शामिल थे जिनमें से एक को मार गिराया गया है, जबकि दूसरा पास के एक आवासीय इलाक़े में जा छुपा है. पुलिस ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||