|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर में एक की मौत, 22 घायल
जम्मू कश्मीर में रविवार को बम हमलों की दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 22 घायल हो गए. जम्मू क्षेत्र के डोडा ज़िले में एक बस पर हथगोला दागा गया जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और आठ घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध चरमपंथियों ने किश्तवाड़ के बस अड्डे में खड़ी एक बस पर हथगोले फेंके. पुलिस ने बताया है कि जिस समय यह हमला किया गया उस वक़्त यात्री बस से उतर रहे थे. घायलों को किश्तवाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ तीन की हालत गंभीर है. एक और हमला इससे पहले श्रीनगर क्षेत्र के अनंतनाग ज़िले में बिजबेहड़ा में भी हथगोलों से हमला किया गया. इस हमले में 14 लोग घायल हो गए जिनमें सुरक्षाबल के दो जवान शामिल हैं. अनंतनाग ज़िले के श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बीजबेहड़ा में ये हमला हुआ. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध चरमपंथियों ने भारतीय सुरक्षा बल के एक दल को निशाना बनाकर ये हमला किया था. लेकिन ये गोला सड़क पर फट गया जिससे कई अन्य लोग घायल हो गए. भारत प्रशासित कश्मीर में इस तरह के हमले की घटनाएँ बढ़ी हैं. कुछ दिनों पहले श्रीनगर के पास बटमालू में चरमपंथियों के एक बम हमले में दो व्यक्ति मारे गए थे और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे. पुलिस का कहना संदिग्ध चरमपंथियों ने भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बना कर बटमालू के व्यस्त बस अड्डे पर एक गोला फैंका था. लेकिन वह अपना निशाना चूक गया और सड़क पर फट गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||