|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मस्जिद पर हमले में 15 लोग घायल
जम्मू में जुमे के नमाज़ अदा कर रहे लोगों पर ग्रेनेड फेंका गया जिससे 15 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनमें से दो की हालत गंभीर है. जम्मू के लखदाता बाज़ार में लोग शुक्रवार की नमाज़ के लिए छोटी मस्जिद में जमा थे. भीड़ के कारण इनमें से कुछ लोग छत पर भी मौजूद थे. इस दौरान किसी ने छत पर ग्रेनेड फेंका जिससे अनेक लोग घायल हो गए. घायलों को जम्मू के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने इस इलाक़े की घेराबंदी कर दी है. छह जनवरी को भारत और पाकिस्तान के नेताओं की मुलाक़ात के बाद हमले की ये पहली घटना है. कुछ दिनों पहले चरमपंथियों ने जम्मू के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हमला किया था. जिसमें चार सुरक्षाकर्मी और दो चरमपंथी मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||