|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कश्मीर में अल-बद्र का प्रमुख मारा गया
भारत प्रशासित कश्मीर के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने अल बद्र के एक प्रमुख चरमपंथी को मार दिया है. सुरक्षा बलों को पिछले तीन दिनों में चार प्रमुख चरमपंथियों को मारने में सफलता मिली है. सुरक्षा बलों का कहना है कि श्रीनगर से 65 किलोमीटर दूर गोपालपुरा में हुई एक मुठभेड़ में अल बद्र के स्वयंभू कमांडर आसिफ़ नुमान को मार दिया गया. हालांकि अल बद्र के एक प्रवक्ता ने टेलिफ़ोन पर बीबीसी से कहा कि आसिफ़ नुमान को एक सप्ताह पहले गिरफ़्तार किया गया था और उन्हें कथित रूप से हिरासत में मारा गया. पुलिस का कहना है कि आसिफ़ नुमान पाकिस्तानी नागरिक थे. दूसरी ओर शनिवार को बड़गाम ज़िले में हिज़बुल मुजाहिदीन के भारत में प्रमुख ग़ाज़ी नसरुद्दीन के जनाज़े में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें पृथकतावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी भी शामिल थे. भारतीय सेना ने शुक्रवार को हिज़्बुल मुजाहिदीन के दो प्रमुख नेताओं को एक मुठभेड़ में मार दिया था. इनमें से एक हिज़्बुल मुजाहिदीन के भारत प्रशासित कश्मीर में प्रमुख ग़ाज़ी नसीरुद्दीन उर्फ़ ग़ुलाम रसूल दार थे. इस मुठभेड़ में हिज़्बुल मुजाहिदीन के पैसों का हिसाब किताब रखनेवाले फैयाज़ अब्बास मलिक भी मारे गए थे. सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार को हिज़्ब के एक अन्य चरमपंथी मोहम्मद अब्बास मलिक को एक अलग मुठभेड़ में मार दिया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||