|
भारतीय कश्मीर में हिंसा और प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कश्मीर में हुई ताज़ा हिंसक घटनाओं में सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के एक नेता और हिज़्बुल मुजाहिदीन संगठन के एक चरमपंथी के एक रिश्तेदार मारे गए हैं. चरमपंथियों ने पुलवामा ज़िले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक बम विस्फोट किया लेकिन उस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. उधर बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राजधानी श्रीनगर के पास नाराबल में लगभग चार हज़ार लोगों ने रोष प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन समाचार एजेंसियों के अनुसार मंगलवार रात को बडगाम में चरमपंथियों के हमले में सत्ताधारी पार्टी के ब्लॉक प्रधान अली मोहम्मद भट्ट मारे गए. एजेंसियों के अनुसार पिछले दो दिनों में चरमपंथियों के हमले में मारे जाने वाले वे सत्ताधारी पार्टी के दूसरे नेता हैं. भारतीय कश्मीर में हिज़्बुल मुजाहिदीन के एक चरमपंथी के रिश्तेदार अब्दुल रशीद के अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों मारे जाने के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन हुए हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कथित तौर पर भारत का समर्थन करने वाले बंदूकधारियों ने ये हमला किया था. रोष प्रदर्शन में एकत्र हुए लोगों पर पुलिस ने आँसू गैस छोड़ी और और लाठियाँ चलाईं. ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष सईद अली शाह गीलानी को भी हिरासत में ले लिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||