|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युद्धविराम स्थायी होः यशवंत सिन्हा
भारत के विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्धविराम को स्थायी तौर पर लागू करने में दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने सार्क शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद जाते वक़्त ये उम्मीद जताई. यशवंत सिन्हा चार जनवरी से शुरू होने वाले सार्क देशों के 12वें शिखर सम्मेलन से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री से बात करेंगे. तीन दिनों के शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तीन जनवरी को रवाना हो रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्री ने इस्लामाबाद में वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच अलग से बातचीत होने की अटकलों को ख़ारिज़ कर दिया. स्थायी युद्वविराम
यशवंत सिन्हा ने दिल्ली से इस्लामाबाद रवाना होते वक़्त ये उम्मीद जताई कि युद्दविराम स्थायी हो सकता है क्योंकि इससे दोनों ही देशों का लाभ होगा. उन्होंने कहा,"हमारी आशा है कि भारत और पाकिस्तान इस संघर्षविराम को बनाए रखना चाहेंगे". विदेश मंत्री ने बताया कि मौसम के ठंढे होने, सीमा पर सेना की चौकसी और संघर्षविराम के कारण घुसपैठ में कमी आई है. उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए नए प्रस्ताव रखे हैं, पाकिस्तान उनका सकारात्मक जवाब देगा. भारत पाकिस्तान के साथ दो नए मार्गों पर बस सेवा शुरू करना चाहता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||