|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अयोध्या में रैली से पहले सुरक्षा कड़ी
अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की प्रस्तावित रैली से पहले अयोध्या में सुरक्षा की तैयारी पक्की की जा रही है. 17 अक्तूबर को प्रस्तावित रैली से पहले परिषद नेता गिरिराज किशोर सहित अब तक हज़ारों लोग गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. बुधवार को लखनऊ में एक जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे परिषद के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर को उनके 300 समर्थकों के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया. अयोध्या में पुलिस ने बुधवार को परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम और रामसेवक पुरम से लगभग चार सौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया. सुरक्षा इंतज़ाम
अधिकारियों के अनुसार स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाने के लिए बुधवार को अयोध्या में सुरक्षाबलों ने मार्च किया. परिषद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए अयोध्या की मुख्य सड़कों और पैदल मार्गों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. सड़कों पर चलनेवाली गाड़ियों के अलावा रेलगाड़ियों और मालगाड़ियों तक की अच्छी तरह जाँच की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद 17 अक्तूबर को अयोध्या में विवादित परिसर के पास अदालत की रोक के बावजूद रैली करना चाहती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||