|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व हिंदू परिषद अपने कार्यक्रम पर अड़ी
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की रोकथाम की कार्रवाई और परिषद कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारियों के बावज़ूद उनका कार्यक्रम ज़रूर होगा. परिषद के एक नेता ने कहा है कि 15 तारीख़ को लखनऊ और 17 तारीख़ को अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उनके कार्यकर्ता वहाँ अवश्य पहुँचेंगे. परिषद की रैली के लिए जा रहे हज़ारों कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गिरफ़्तार किया गया है.
अयोध्या में सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतज़ाम किए गए हैं और शहर को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. परिषद के कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी से इसके नेता नाराज़ हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस कारण हिंसा भड़की तो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ज़िम्मेदार होंगे. उद्देश्य
परिषद के नेता पुरूषोत्तम शरण सिंह ने कहा,"वहाँ हुई खुदाई की रिपोर्ट आने के बाद हिंदुओं में उत्साह है. यह सम्मेलन सरकार पर दबाव डालने का एक जनतांत्रिक तरीक़ा है." उन्होंने प्रधानमंत्री वाजपेयी की इस राय से असहमति जताई कि इस मामले का समाधान अदालत में होगा. उन्होंने कहा,"53 साल से चल रहे इस मुक़दमे के मूल वादी मर गए और जो उत्तराधिकारी हैं वे भी गुज़र जाएँगे. यह कोई दीवानी या फ़ौजदारी मामला नहीं है जिसमें अदालत फ़ैसला कर पाएगी". पुरूषोत्तम शरण सिंह ने कहा कि अयोध्या में इस तरह के सम्मेलनों से इससे पहले हर बार बात कुछ-न-कुछ आगे बढ़ी है. परिषद नेता ने इस बात से इनकार किया कि उनके इस क़दम का चुनावों से कोई लेना-देना है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||