|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अयोध्या जा रहे विहिप कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारियाँ
अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की रैली में भाग लेने के आ रहे हज़ारों कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गिरफ़्तार किया गया है. ये गिरफ़्तारियाँ झाँसी, ललितपुर और बनारस सहित कई शहरों में हुई हैं. ये कार्यकर्ता 17 अक्तूबर को आयोजित विहिप की रैली में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुँचने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि लखनऊ हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद सरकार ने अयोध्या में किसी भी तरह की रैली पर प्रतिबंध लगा दिया है. बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने ख़बर दी है कि प्रदेश की मुलायम सिंह सरकार गिरफ़्तारियों पर जानकारी देने से कतरा रही है लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश भर में साढ़े तीन हज़ार से अधिक लोगों को गिरफ़तार किया गया है. इस बीच अयोध्या को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और छावनी की तरह दिखाई दे रही है. विहिप कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सरयू नदी में भी बोट पुलिस भी लगाई गई है. तोगड़िया की चेतावनी दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद लगातार केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है कि वह अयोध्या पर समर्थन दे. विहिप कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी से नाराज़ विहिप के महासचिव ने प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि इस तरह से कार्यकर्ताओं को रोकने से नाराज़गी में हिंसा की घटनाएँ हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी और मुलायम सिंह यादव की होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||