|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अयोध्या में दो सांसदों समेत दो सौ गिरफ़्तार
रामदत्त त्रिपाठी अयोध्या में पुलिस ने दो शिवसेना सांसदों सहित दो सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है. पुलिस अधीक्षक राजीव सबरवाल ने बीबीसी को बताया कि इन लोगों को निषेधाज्ञा तोड़ने और शांति भंग होने की आशंका में गिरफ़्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने शनिवार को अयोध्या में एक रैली निकालने की घोषणा की थी जिस पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया था. विश्व हिंदू परिषद ने भी अगले हफ़्ते अयोध्या में रैली निकालने की घोषणा की है. लेकिन लखनऊ हाईकोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर और उसके आसपास किसी भी तरह के प्रदर्शन और रैली निकालने पर रोक लगा दी है. विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंघल ने चेतावनी दी है कि उनके किसी भी कार्यक्रम को रोकने की कोशिश न की जाए. दावा विहिप और अन्य हिंदू संगठन दावा कर रहे हैं कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने विवादित स्थल की खुदाई के बाद कहा है कि वहाँ पहले मंदिर था. हालांकि इस मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने स्पष्ट किया है कि उसने अभी इस रिपोर्ट पर अपना कोई फ़ैसला नहीं दिया है. बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के ज़फ़रयाब जिलानी ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश ने मुलायम सिंह सरकार को विहिप की रैली से निपटने के लिए ताक़त दे दी है. समझा जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव सरकार विहिप की रैली के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाने में हिचक रही है क्योंकि किसी भी कड़ी कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक लाभ मिल सकता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||