BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 अक्तूबर, 2003 को 19:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अयोध्या में दो सांसदों समेत दो सौ गिरफ़्तार
विध्वंस से पहले बाबरी मस्जिद
कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने 1992 में बाबरी मस्जिद गिरा दी थी

रामदत्त त्रिपाठी

अयोध्या में पुलिस ने दो शिवसेना सांसदों सहित दो सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक राजीव सबरवाल ने बीबीसी को बताया कि इन लोगों को निषेधाज्ञा तोड़ने और शांति भंग होने की आशंका में गिरफ़्तार किया गया है.

उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने शनिवार को अयोध्या में एक रैली निकालने की घोषणा की थी जिस पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया था.

विश्व हिंदू परिषद ने भी अगले हफ़्ते अयोध्या में रैली निकालने की घोषणा की है.

लेकिन लखनऊ हाईकोर्ट ने अयोध्या में विवादित स्थल पर और उसके आसपास किसी भी तरह के प्रदर्शन और रैली निकालने पर रोक लगा दी है.

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंघल ने चेतावनी दी है कि उनके किसी भी कार्यक्रम को रोकने की कोशिश न की जाए.

दावा

विहिप और अन्य हिंदू संगठन दावा कर रहे हैं कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने विवादित स्थल की खुदाई के बाद कहा है कि वहाँ पहले मंदिर था.

हालांकि इस मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने स्पष्ट किया है कि उसने अभी इस रिपोर्ट पर अपना कोई फ़ैसला नहीं दिया है.

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के ज़फ़रयाब जिलानी ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश ने मुलायम सिंह सरकार को विहिप की रैली से निपटने के लिए ताक़त दे दी है.

समझा जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव सरकार विहिप की रैली के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाने में हिचक रही है क्योंकि किसी भी कड़ी कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक लाभ मिल सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>