BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 अक्तूबर, 2003 को 12:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रायबरेली विशेष अदालत के फ़ैसले पर रोक
विहिप नेता अशोक सिंघल पर भी बाबरी मामले में आरोप हैं
हाई कोर्ट के फ़ैसले से अशोक सिंघल को राहत

उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में अशोक सिंघल सहित भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के छह नेताओं पर आरोप तय करने के फ़ैसले पर चार नवंबर तक के लिए रोक लगा दी है.

रायबरेली की विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में इन नेताओं के ख़िलाफ़ आरोप तय करने का आदेश दिया था.

लेकिन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को इस मामले में बरी कर दिया था.

कोर्ट ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी सहित छह अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ आरोप तय करने का आदेश दिया था.

इनमें मुरली मनोहर जोशी के साथ-साथ उमा भारती, विनय कटियार, अशोक सिंघल, विष्णु हरि डालमिया, आचार्य गिरिराज किशोर और साध्वी ऋतंभरा शामिल हैं.

हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने पहले ही मुरली मनोहर जोशी के मामले में भी फ़ैसले पर रोक लगा दी थी.

गुरुवार को बाक़ी नेताओं के ख़िलाफ़ भी मामले पर रोक लगा दी गई.

मुरली मनोहर जोशी ने तो आरोप तय करने के फ़ैसले के बाद इस्तीफ़ा भी दे दिया था, जिसे बाद में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ठुकरा दिया.

लेकिन आडवाणी को बरी कर दिए जाने के फ़ैसले पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार को इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करनी चाहिए.

मुक़दमा

छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरा दी गई थी.

आडवाणी को इस मामले में बरी कर दिया गया था

बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद देश भर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में क़रीब दो हज़ार लोग मारे गए थे.

बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बारे में दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई के लिए लखनऊ और रायबरेली में दो विशेष अदालतें गठित की गई थीं.

पहले इस मामले में आडवाणी सहित 49 लोगों के ख़िलाफ़ लखनऊ में मुकदमा चल रहा था.

लेकिन उच्च न्यायालय ने आठ शीर्ष हिंदू राष्ट्रवादी नेताओं से संबंधित मामले को अलग कर दिया.

पिछले कुछ महीनों में सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी कांड के सभी मामलों की सुनवाई लखनऊ में कराने की दो याचिकाओं को ख़ारिज किया है.

दूसरी ओर लखनऊ की विशेष अदालत ने बाक़ी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ आरोप दायर कर दिए हैं मगर मुक़दमा अभी तक शुरू नहीं हो सका है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>