|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अयोध्या में रैली पर सरगर्मी
भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भरोसा जताया है कि विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में शांति बनाए रखेगी. इस बीच परिषद की 17 अक्तूबर को प्रस्तावित रैली से पहले अयोध्या में बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारियाँ की गई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इस रैली के संबंध में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था.
रविवार को इस बारे में प्रधानमंत्री वाजपेयी ने कहा,"परिषद ने शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया है. हमें उनका विश्वास करना चाहिए." अयोध्या में विवादित स्थल के पास रैली करने पर रोक के बावजूद विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में 17 तारीख़ को एक बड़ी रैली करना चाहती है. रैली अयोध्या में छह दिसंबर,1992 को बाबरी मस्जिद ढहाने की घटना के बाद एहतियात के तौर पर अदालत ने विवादित स्थल के पास बैठक करने पर रोक लगा दी थी.
मगर इस रोक के बावजूद विश्व हिंदू परिषद यहाँ रैली करना चाहती है. ऐसी ख़बर है कि इसके लिए बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता और समर्थक अयोध्या में जुट रहे हैं. परिषद के एक नेता प्रभुनारायण सिंह ने कहा,"पूरे देश से तीन लाख से भी ज़्यादा लोग इस रैली में आ सकते हैं". रोकथाम
प्रशासन ने रैली को रोकने के लिए सख़्त रवैया अपनाया है और रैली के लिए आनेवालों को रोकने के लिए अयोध्या जानेवाली ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है या उनका मार्ग बदला जा रहा है. सड़कों पर बड़ी गाड़ियों को भी रोका जा रहा है और शहर की सीमा सील कर दी गई है. राज्य के मुख्य सचिव अखंड प्रताप सिंह ने कहा,"रैली के लिए आनेवालों को वापस भेज दिया जाएगा और पुलिस ये देखेगी कि लोग रैली के लिए अयोध्या ना पहुँच पाएँ." बताया जा रहा है कि पूरे राज्य में अयोध्या जाने की कोशिश कर रहे एक हज़ार से भी ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||