BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धर-पकड़ के बावजूद लखनऊ में विहिप की रैली
अयोध्या में सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतज़ाम किए गए हैं
अयोध्या में सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतज़ाम

विश्व हिंदू परिषद बुधवार को लखनऊ मे रैली करने जा रही है.

लखनऊ से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अनुमान है कि मंगलवार की शाम तक इस रैली के लिए कोई पाँच हज़ार परिषद कार्यकर्ता लखनऊ पहुँच चुके थे.

परिषद के एक नेता के अनुसार तय कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ के सरस्वती शिशु मंदिर में एक सभा के बाद परिषद कार्यकर्ता अयोध्या के लिए कूच करेंगे.

अगर पुलिस हमें गिरफ़्तार करना चाहती है तो वह ऐसा कर सकती है

प्रभु नारायण सिंह, विहिप नेता

विश्व हिंदू परिषद 17 अक्तूबर को अयोध्या में विवादित परिसर के पास अदालत की रोक के बावजूद रैली करना चाहती है.

उधर अयोध्या में परिषद की रैली को रोकने के लिए अयोध्या की ओर जानेवाले परिषद कार्यकर्ताओं की धर-पकड़ जारी है.

इस बीच ख़बर है कि अयोध्या जानेवाली जिन रेलगाड़ियों का आवागमन रद्द कर दिया गया था उन्हें फिर शुरू कर दिया गया है.

अयोध्या में सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतज़ाम किए गए हैं और एहतियात के तौर पर स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

दावा

परिषद मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दबाव डालने के लिए ये रैलियाँ करना चाह रही है

परिषद के एक नेता प्रभु नारायण सिंह ने बताया है कि लखनऊ में आमसभा के बाद कार्यकर्ता समर्थन हासिल करने के लिए पूरे शहर में जुलूस निकालेंगे.

प्रभु नारायण सिंह ने कहा,"हमारे कार्यक्रम का अच्छी तरह प्रचार किया गया है. अगर पुलिस हमें गिरफ़्तार करना चाहती है तो वह ऐसा कर सकती है."

विश्व हिंदू परिषद की रैली की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों पर प्रशासन खुलकर कुछ नहीं बता रहा.

जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया उनकी ठीक-ठीक संख्या भी नहीं मिल पा रही है मगर ख़बर है कि पूरे राज्य में लगभग चार से छह हज़ार परिषद कार्यकर्ताओं को पकड़ा जा चुका है.

पीटीआई के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या और पूरे फ़ैज़ाबाद में 100 से भी ज़्यादा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ तैनात कर दी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>